Skip to content

wordpress par free blog kaise banaye in 2022

wordpress par free blog kaise banaye

नमस्कार दोस्तों, क्या आपके दिमाग में भी wordpress पर ब्लॉग बनाने की योजना चल रही है और क्या आप जानना चाहते है की wordpress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये wordpress par free blog kaise banaye .अगर हाँ तो इस पोस्ट पर बने रहिये।

दोस्तों कृपया ध्यान दें की wordpress पर blog फ्री और पैसे दोनों में बनाये जा सकते है यहाँ हम wordpress पर free में ब्लॉग कैसे बनाये यही बतायेगे। तो ये पोस्ट ऐसे लोगो के लिए है जो blogging तो शुरू करना चाहते है लेकिन उनके पास इसके लिए पैसे है।

दोस्तों मैं आपको एक बात और बता देना चाहता हूं की Blogging एक लम्बे समय का process है जिसमे कई उतार चढ़ाव आते है लेकिन इस सफर में आपको धैर्य से काम लेना होता है।

तो चलिए अब हम बात करते है की wordpress par free blog kaise banaye तो दोस्तों wordpress पर blog बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसे कोई भी आसानी से अपने एक फ्री blog बना सकता है।

सबसे पहले ध्यान से वैसे तो किसी भी blog या website को बनाने के लिए एक domain और webhosting की जरुरत होती है लेकिन हम यहाँ फ्री में blog बनाने को सीख रहे है तो हम wordpress पर एक फ्री blog बनाने के तहत wordpress का domain (Subdomain) और wordpress का ही webhosting उसे करेंगे।

जाने की Blogging क्या है हिंदी में

WordPress क्या है What is WordPress?

दोस्तों wordpress एक CMS है जिसका full form है Content management system . जहाँ किसी भी site को बड़े ही आसानी से बनाया जा सकता है जिसको डिज़ाइन करने के लिए किसी भी coding की जरुरत नहीं होती। यह एक ऐसा platform है जहाँ पर कोई भी किसी भी तरह की website या blog बनाकर earning कर सकता है।

आज पुरे विश्व में 40 % से भी ज्यादा ऐसे users है जो अपने Blog को wordpress पर बनाये हुए है जिसका मात्रा एक ही कारण है वह है सहजता जी हाँ क्योंकि इसमें किसी भी टास्क को करने के लिए बड़े ही कम समय लगता है और हमारा काम हो जाता है। wordpress par free blog kaise banaye

क्योंकि wordpress एक बहुत ही बड़ा platform है इसलिए यहाँ आपको अपने wordpress website के लिए हजारो की संख्या में WordPress themes मिल जायेंगे जिसको आप install कर अपने blog या फिर site को एक बढ़िया professional look दे सकते है।

इस WordPress में आपको कई WordPress Plugins भी मिल जायेंगे जो आपके साइट की functionality को बढ़ा देते है जिससे आपका साइट और भी attractive हो जाता है। इसके साथ साथ wordpress में Ad network को setup करने के लिए भी कई plugins होते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने blog को monetize भी कर सकते है।

WordPress पर free में blog kaise banaye? how to make wordpress Blog?

दोस्तों अब हम बात करेंगे की Blog कैसे बनाये blog kaise banaye . दोस्तों कृपया ध्यान दे की हम इस पोस्ट में केवल wordpress पर Blog बनाना ही सीखेंगे। हम इस पोस्ट में wordpress पर free Blog बनायेगे और उस blog को पहली post लिखने के लिए तैयार करेंगे।

नीचे हम step By step बताएँगे की आप किस तरह से wordpress पर blog बना सकते है।

  • सबसे पहले आप wordpress.com पर जाएं।
  • Start your website के दिए गए Button पर click करें।
wordpress par free blog kaise banaye
https://wordpress.com
  • फिर अपने gmail account से login करें या आप अलग से अपनी email ID और password डाल कर अपना खाता बना सकते है। जैसा की नीचे दिखाया गया है।
wordpress par free blog kaise banaye
2. Gmail Account से Auto login करें
  • Login होने के बाद आपका account कुछ इस तरह दिखाई देगा फिर अपने मनपसंद डोमेन खोजे और जो domain उपलब्ध हो उसे चुने और ऊपर से तीसरे no. पर wordpress का subdomain चुने क्योंकि हम एक free site बनाना सीख रहे है।
wordpress par free blog kaise banaye
3. अपना domain खोजे

अपना domain ढूंढने के बाद आपको ऊपर से नीचे तीसरे no. पर free पर select button पर क्लिक करना है

wordpress par free blog kaise banaye
4. domain चुन कर फ्री प्लान सेलेक्ट करें।
  • फिर सबसे ऊपर Start with a free site के button पर click करना है।
wordpress par free blog kaise banaye
5. Start with a free Site button पर क्लिक करें
  • Start a free site button पर क्लिक करने के बाद आपकी site लगभग तैयार हो गयी है जिसमे आपको साइट के नाम देना है।
wordpress par free blog kaise banaye
6. “Name Your site” button पर click करें

फिर Post > Add New पर click करे और नयी post लिखे।

wordpress par free blog kaise banaye
फिर Post > Add New पर click करे और नयी post लिखे।
  • Add New पर click करने के बाद आपको कुछ ऐसा पेज दिखेगा जो नीचे दिखाया गया है जहाँ आप अपनी post लिख सकते है।
wordpress par free blog kaise banaye
  • अपने इस wordpress में फिर से लॉगिन करने के लिए कृपया logout करने के पहले profile page पर जाकर अपनी information प्राप्त कर लें या update जरूर करें जैसे
    • Login email ID
    • User ID & Password

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *