uppcl bill status उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग के बारे में आप बहुत कुछ जरूर जानते होंगे। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप किसी तरह से अपने बिजली बिल के बकाये के बारे में जानेंगे और किस तरह से आप अपने बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान करेंगे। वैसे तो बिजली बिल का भुगतान आप किसी भी cyber कैफ़े से कर सकते है लेकिन अगर आप अधिक सहूलियत चाहते है तो यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है। सबसे पहले हम थोड़ा UPPCL के बारे में जान लेते है। uppcl online bill status check
UPPCL क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है?
UPPCL उत्तर प्रदेश सरकार का एक विद्युत् उपक्रम है यही से पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली का संचार किया जाता है। UPPCL का फुल फॉर्म है Uttar Pradesh Power Corporation जो 14 जनवरी 2000 को अस्तित्व में आया है।
ऐसे अपने बिजली बिल का भुगतान करे
अगर आप का बिजली बिल का कनेक्शन UPPCL से है तो फिर आप अपने बिजली बिल का भुगतान करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर click करें https://uppcl.mpower.in/
- फिर अपने connection का account No. मतलब खाता संख्या दर्ज करें और कैप्चा भर फिर Submit का बटन दबाएं।
- आपके सामने आपका समूचा बिल राशि दिखाई जाएगी।
- अब अपने बिल का भुगतान करने के लिए कृपया अपना मोबाइल नम्बर दाल कर आगे बढे।
- फिर अपने अनुसार किसी भी विकल्प से पेमेंट कर सकते है।
- आप यहाँ debit card, credit card, netbanking, phone pay, या किसी भी UPI आधारित wallet से भुगतान कर सकते है। यहाँ तक किओ आप किसी QR code generate कर भुगतान कर सकते है।

ऐसे जाने uppcl bill status (uppcl online bill status check) 2022 में
जिस तरह से आप अपने बिजली बिल का भुगतान करते है ठीक उसी तरह से आप अपने बिल की स्थिति भी जान सकते है।
जाने बाइक बाजार क्या है what is Bike Bazar?
गांव में चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?
ऐसे निकाले बिजली बिल का Uppcl bill receipt
आप अपने बिजली बिल का भुगतान करने करने के बाद बड़े ही आसानी से रसीद निकल सकते है इसके लिए आप को भुगतान करने के तत्काल है अपने account में login करना होगा। uppcl online bill status urban area