Truecaller apps download kaise kare आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की की तरह से अपने फ़ोन स्मार्टफोन को Truecaller apps download करके और भी स्मार्ट बना सकते है। हम इस पोस्ट में बताएँगे की आप किस तरह से अपने स्मार्टफोन को और भी बेहतर बना सकते है। हम यह भी जानेंगे की आप को इस apps को इस्तेमाल कर के किस तरह से अपने स्मार्टफोन को किसी भी डाटा लीक होने से कैसे बचा सकते है। तो चलिए जानते है।
क्या है या Truecaller app
Truecaller एक Smartphone application है जो की किसी भी यूजर को caller identity के बारे में बताता है की installed हुए फ़ोन पर आने वाली कॉल कहाँ और किस location से आ रही है? call identification से साथ साथ यह app अन्य सेवाएं भी देते है जैसे की call blocking, flash-messaging इत्यादि। आप इस Truecaller app की सहायता से इंटरनेट की मदद से chat या फिर voice कॉल भी कर सकते है। जो की android और आईओएस में उपलब्ध है।
इस application को कोई भी smartphone users अपने फ़ोन में install कर इस्तेमाल कर सकता है। जिसके लिए उसके पास एक email ID होना अनिवार्य है।
Truecaller app काम क्या करता है?
Trucaller app की मदद से आप बिना किसी देरी के अपने फ़ोन पर आने वाली हर कॉल की caller identity (कॉल करने वाले की जानकारी) प्राप्त कर सकते है। phone call के दौरान जहाँ caller का मोबाइल Number दिखाया जाता है वहीं साथ के साथ कॉलर का नाम भी दिखाया जाता है। यदि आपने Truecaller के इस app को install और activate किया है।
जानिए की Truecaller काम कैसे करता है?
truecaller app के काम करने का तरीका बिलकुल simple है। जब भी कोई user अपने स्मार्टफोन में इस app को इनस्टॉल कर activate करता है तो यह app उस फ़ोन के सारे contact की एक कॉपी अपने server पर रख लेता है। इस app का यह step सभी users के लिए लगभग एक सा होता है तो जैसे ही कोई भी यूजर (जिसने इस app को install किया हो) किसी दूसरे users को call करता है तो यह app अपने server पर रखे हुए contact noses में से caller का संभावित नाम दूसरे यूजर को जहाँ call किया जा रहा है, को दिखा देता है।
Truecaller app के द्वारा यह दिखाया गया नाम 90% की संभावना के साथ सही होता है। लेकिन यह मुख्या रूप से Mobile user के द्वारा save किये हुए नाम पर ही निर्भर होता है।
इस प्रकार यह Truecaller app caller identity की जानकारी दिखाता है।

Truecaller के फायदे
इस truecaller app के कई फायदे है जैसे की कॉल होते हुए ही कॉलर का संभावित नाम पता चल जाना। इस app से और भी कई फायदे है जैसे की आप इस app से से अपने मित्र को internet की मदद से वॉयस कॉल या chat कर भी कर सकते है। इसके जरिये आप कॉल recording भी कर सकते है। इसके फायदे को हम नीचे लिखे इस पंक्ति में समझ सकते है।
- इस app के जरिये हम caller की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इस app के जरिये हम internet का इस्तेमाल कर online chat या फिर voice call कर सकते है।
- इस app के जरिये हम अपने फ़ोन पर Spam blocking भी कर सकते है।
- इस app के जरिये हम किसी भी नंबर पर मैसेज भी भेज सकते है।
- इस app के जरिये हम अपने फ़ोन का theme dark भी कर सकते है।
Truecaller के नुक्सान
इस truecaller app के अनेको फायदे होते हुए देखे जाए तो कोई ख़ास नुक्सान नहीं है क्योंकि इस app के मदद से हमें कॉलर की जानकारी प्राप्त होती है।
Truecaller apps download kaise kare (truecaller apps download)
truecaller online app को इनस्टॉल करने के लिए आप सीधे इसे Google Play से भी install कर सकते है या फिर इनकी official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इसके तो version उपलब्ध है एक Android और दूसराआईओएस। आप दोनों में से कोई भी app इनस्टॉल कर इसका फायदा उठा सकते है।
Truecaller app को download करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है :-
- सबसे पहले आपको play Store पर जाना होगा। Play Store पर अभी जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- फिर Truecaller लिख कर सर्च का button दबाएं।
- इसके बाद आपको Download के button पर click करना होगा और install कर के आप भी इस app का लाभ उठा सकते हो।
- आपको app को install कर activate करने के बाद कुछ permission भी देनी होगी।
निष्कर्ष
अंतिम में, मैं आपको यह बताना चाहूंगा की इस truecalller application को install कर आप अपने mobile पर आने वाले किसी कॉल के caller का नाम का कुछ आईडिया तो जान ही सकते हो। यह आप पूरी तरह से legal भी है। इस post को लेकर अपनी कीमती राय से जरूर अवगत कराएं।
Truecaller download Nahin ho raha hai na app khul raha hai
Hello, Ritika Badi, First of all, very-very thanks for commenting on our blogs. kisi bhi app ko downlaod karne ke liye pahle jaanche ki jo app aap download kar rahe ho vah app genuine hai ya nahi. ap is link par seedhe click karke bhi truecaller ap ko download Kar Sakti hai https://play.google.com/store/apps/details?id=com.truecaller
ap ka naam hai Truecaller: Caller ID & Block
Downloads : 500M+
Reviews : 18.1 Millions
Download Links : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.truecaller