नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे की आप किस तरह से अपने Dish TV को अपने घर से ही ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है। Tatasky recharge online आज के इस Post में हम अपने किसी भी Dish TV को बड़े ही आसानी से रिचार्ज करने की सभी विधियों के बारे में जानेंगे और समझेंगे। हम इस पोस्ट में यह भी समझेंगे की किस तरह से रिचार्ज कराने गए दूकान पर हमें किस तरह से ठगा जाता है और इसके रोकने के उपाय भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते है।
जाने की Google Guide कौन होते है कर कितना कमाते है ?
Dish TV क्या है (What is Dish TV?)
Dish TV, एक DTH (Direct to home) सेवा के तहत सीधे घरो के छतो पर लगी हुई छतरी के माध्यम से TV सिग्नल पहुंचाने का जरिया है। DTH के तहत कई Broadcasting satellite सेवाएं है जिनमे TATASKY, Dish TV, Videocon इत्यादि है। आप इनमे से किसी भी एक को इस्तेमाल कर आप अपने TV के सभी चैनेलो का लुत्फ़ उठा सकते है। वह भी बिना किसी रूकावट के। क्योंकि इन टीवी सिग्नलों की लाइने मोबाइल के लाइनों से अलग होती है।
जहाँ MOBILE लाइनों मे बहुत load होता है वहां हर एक सेकंड कई हजारो वीडियो अपलोड हो रही होती है जिसके कारण से यहाँ अक्सर बुफ्फेरिंग की समस्या होती है। लेकिन इसके विपरीत DTH में ऐसा नहीं होता क्योंकि यहाँ कंटेंट सिमित होता है इसलिए यहाँ बिना किसी रूकावट के किसी भी चॅनेल को रिचार्ज होने के समय तक देखा जा सकता है।
कैसे अपने लिए एक नया DTH कनेक्शन करवाएं?
इस technology के ज़माने में अगर आप किसी भी छोटे बड़े काम के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में जहाँ किसी ऐसे सामान जिसकी कीमत 50,000/- रूपए से अधिक भी है तो भी आपका वही सामान ऑनलाइन सीधे आपके घर पर आ जा रहा है फिर ये तो एक DTH Connection ही है।
किसी भी ग्राहक के लिए DTH की किसी भी सेवा को लेने के लिए अब किसी भी shop या retailer के दूकान पर जाने की जरुरत नहीं है। क्योंकि अब आप ये सब अपने smartphone से ही कर सकते है। अब आप सिर्फ 3 मिनट में किसी भी DTH सेवा का कनेक्शन लेने के लिए online Request डाल सकते है। Request में आप अपने घर का address, Mobile No. और नाम देना होता है और payment को बाद में देने के विकल्प चुन कर submit करना होता है जिसके बाद company के engineer, निर्धारित समय में आपके दिए हुए address पर visit कर DTH का कनेक्शन लगाएंगे। tata sky recharge
यहाँ बता दें की सभी कंपनियों के सेवा देने के तरीको में बदलाव हो सकता है। इस प्रकार से आप घर बैठे अपने नए कनेक्शन को ले सकते है। आपको किसी नई लोकल दूकान पर जाने की कोई जरुरत नहीं है। किसी भी service provider के नए कनेक्शन लेने के लिए आप Google पर लिखे Apply for new connection & company का नाम और सर्च करें सबसे पहले लिंक पर क्लिक करे जानकारी भरे और submit करें।
जाने की आपको रिचार्ज क्यों अपने आप करना चाहिए?
एक बात ध्यान में रखें की जितने रूपए का रिचार्ज आप retailer या एक दुकानदार से करवाते है आपको उतनी वैल्यू नहीं मिलती है। इसका एक सीधा सा कारण यह भी है की क्योंकि रिचार्ज करने वाला अपने कमीशन के चक्कर में जो कीमत आप से ले रहा है उस कीमत में कई ऐसे चैनल भी है जिन्हे आप नहीं देखते है लेकिन वह दुकानदार आपसे इन्ही चैनेलो के लिए भी रूपए वसूल लेता है।
इस प्रकार आपका नुक्सान होता है लेकिन अगर आप यही recharge अपने smartphone से कर ले तो आपके नुक्सान होने से बच जायेगा और साथ ही साथ आपको बड़ी ही सहूलियत भी होगी।
अपने DTH Connection ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें ? How to recharge your own DTH Connection online ? (Tatasky recharge online)
जी हाँ अब हम जानेंगे की हम अपने किसी भी DTH के कनेक्शन को कैसे ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है। एक बात अपने दिमाग में सदैव रखे की ऑनलाइन रिचार्ज करें के कई विकल्प उपलब्ध हैआपको अपने सुविधानुसार उनमे से उन्ही विकल्पों का उपयोग करना है जो की आपके लिए सहज हो। जिससे की आपको अपने DTH को ऑनलाइन रिचार्ज करने का एक बढ़िया अनुभव मिल सके।
तो चलिए जान लेते है की हमे किस तरह से रिचार्ज करना है? आप अपने DTH Connection को दो तरीके से रिचार्ज कर सकते है। यहाँ हम उदाहरण के तौर पर TATASKY की बात करेंगे।
- My Account पर लॉगिन कर
- किसी भी UPI app से
आमतौर पर लोग अपने डिश TV को रिचार्ज करने के लिए UPI आप का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें बेहद ही कम समय लगता है मात्र कुछ ही clicks में आप अपना dish TV रिचार्ज कर सकते है लेकिन यहाँ ध्यान देने योग्य बात है की जिस UPI आप से आप पेमेंट करते है वह आप आपको बाकी जानकारिया देने में असमर्थ होता है जैसे की आपके Pack के जानकारी, सम्बंधित चैनलों की लिस्ट इत्यादि।
इसलिए हम आपको My Account पर login कर Recharge करने की सलाह देते हैं। आप अपने mobile no. या फिर customer ID की सहायता से भी login कर अपना रिचार्ज UPI से कर सकते है। आपको My Account रिचार्ज इसलिए भी करना चाहिए पर लॉगिन कर के क्योंकि इसके कई फायदे है जिनकी चर्चा हम आगे करेंगे फिलहाल हम जानते है की हम कैसे ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है।
कृपया नीचे दिए गए स्टेप को अपना कर आप बड़े ही आसानी से अपने Dish TV को रिचार्ज कर सकते है।
- सबसे पहले आप जिस सर्विस का DTH इस्तेमाल कर रहे है उसका My Account लॉगिन करें। यदि आप TATASKY का इस्तेमाल कर रहे है तो Google पर लिखे “My Account login TATASKY” और enter बटन दबाएं।
- फिर सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
- अपने Customer ID या फिर Mobile No. डाल कर लॉगिन करें।
- सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आपको आपके खाते में बची हुई राशि दिखाई देगी और रिचार्ज के तारिख के साथ ही साथ एक रिचार्ज का लिंक भी दिखेगा।
- उस लिंक पर click करें। click करने के बाद स्वतः ही आपकी रिचार्ज की राशि सेट हो जाएगी और आपको continue Button पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने कई ऑफर दिखेंगे Skip button click कारण करना होगा।
- इसके बात आपके सामने पेमेंट करने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद होंगे जिसमे से आप किसी भी एक का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते है।