दोस्तों आज हम एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे है जो की बच्चो की ऑनलाइन शिक्षा के लिए है और बेहद ही जरुरी है। जी हाँ आज हम बात करने जा रहे है Tata Studi application की। जी हाँ हम आप ही के चहेते TATA ब्रांड की बात कर रहे है जिनका एक लम्बे समय से अपने ग्राहको पर एक लम्बा विश्वाश बना रहा है। TATA ने कई क्षेत्र में कई मुकाम हासिल किये है जिन्हे कोई भी भुला नहीं सकता है।
Tata Studi क्या है?
Tata Studi एक educational application है जो ख़ास तौर पर छोटे बच्चो के पढाई के लिए तैयार किया गया है। जिससे बच्चो में कुछ भी नया बड़े है आसानी ऐसे सीखने और समझने में बड़ी ही आसानी होगी। TataStudi के इस बदलाव से अब बच्चो को अपने syllabus की पूरी जानकारी और उसको इस ढंग से याद करने की पूरी प्रक्रिया इस application में दिया गया है। TataStudi एक CBSE Syllabus को अच्छे से कवर करने के लिए इस विशेष ढंग से तैयार किया गया एप्लीकेशन है जो की web version में भी उपलब्ध है। TataStudi का application कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया।
Tatastudi application किस तरह से काम करेगा?
Tata Studi एक android एप्लीकेशन आधारित एक अनोखा app है जो की कक्षा 10 तक के सभी बच्चो को जिनका syllabus CBSE, NCERT और ICSE है उन्हें घर से ही अपने सिलेबस को तैयार करने के लिए सक्षम बनाता है। Tata Studi के website या फिर android application पर प्लान को subscribe या खरीद कर बड़े ही आसानी से घर से ही अपने syllabus को तैयार कर सकता है।
उन्हे भी जाने
Tata Studi की क्या कीमते है ?
Tata Studi अपनी कीमतों की लिए भी जाना जाता है जिसमे ऐसे Plans और strategy को समाहित करते हुए इसकी कीमतों को डिज़ाइन किया गया है। Tata Studi की plans और pricings काफी हद तक अच्छी है। Tata Studi ने अपने प्लान में सभी महत्वपूर्ण बन्दुओ को ध्यान में रखा है। tata Studi के कीमतों कुछ इस तरह से है :-
1. 899 /- मासिक monthly
899/- रूपए के महीने के प्लान पर किसी भी प्रकार का कोई भी धन की वापसी का ज़िम्मा नहीं है। इस प्लान में आप महीने के शुरवाती दौर में ही बच्चो के बच्चो की कक्षा बदल सकते है।
2. 5100/- अर्धवार्षिक half yearly
यह प्लान पहले प्लान की तुलना में अधिक बचत करने वाला प्लान है जिसमे आपको केवल 5100/- रूपए ही देने है जिसको देने के बाद आप का बछ्गे 6 महीने तक बिना रुके टुके अपने syllabus की तैयारी कर पायेगा।
3. 8200/- वार्षिक yearly
Tata Studi की यह प्लान अन्य दोनों plans से बहुत अलग है जहाँ आप के बच्चो को पुरे साल के दौरान उसकी पढाई में मार्गदर्शन मिलता ही है साथ ही साथ उसके सभी goal को पूरा करने के लिए एक सटीक रणनीति भी मिलती है। Tata Studi का यह प्लान सबसे अलग और बेहद पसंदीदा है।
क्यों ज्वाइन करना चाहिए Tata Studi?
इस पोस्ट को पढ़ते हुए आपके मन में एक बात जरूर आ रही होगी कीमार्किट में और भी कई apps है लिखें उन सभी apps को छोड़ कर हम केवल इसी app को क्यों चुने। ऐसा पहली बार सामने आया है की tata भी जिसे Business के हर क्षेत्र में सफलता तो मिली ही है लेकिन अब इसने एजुकेशन के क्षेत्र में भी अपने पाँव जमाना शुरू कर दिया है। Tata Studi ने इस शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने एक कुशल रणनीति का परिचय देते हुए इस Initiative को लाने की शुरुआत की है।
TATA Studi ने अपने इस छोटे से Initiative में अपनी पूरी जान झोंक दी है जिससे आपके छोटे छोटे बच्चो को अपना सिलेबस एक ऐसे ढंग से तैयार करने में मदद मिलेगी जिससे आपका बच्चा अपने syllabus को खेलते खेलते ही पूरा करेगा और उनको अहसास भी नहीं होगा की कब उनका सिलेबस पूरा हो गया।
इसलिए tata studi बेहद की उपयोगी apps में से एक ap है।
Tata Studi आप कैसे ज्वाइन करें (How to join TATASTUDI App?)
Tatastudi से जुड़ने के लिए आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यह अपनी सेवाएं online देते है यही कारण है की किसी भी लाभार्थी को इनकी सेवा लेने के लिए सीधे अपने smartphone या फिर PC से बड़े ही आसानी से मिल जाती है। Tatastudi के किसी प्लान को purchase या फिर खरीदने के लिए या तो आपको इसका app install करना पड़ेगा या फिर इसकी Official website पर जाना पड़ेगा। उसके बाद निम्न स्टेप्स को follow कर इनके प्लान को खरीद सकते है।
- सबसे पहल Tatastudi की official website visit करें फिर Plan पेज पर click करें।
- फिर अपना पसंदीदा प्लान चुनें और Buy Now बटन पर क्लिक करें।
- फिर अपने बच्चे का नाम डाले syllabus और बच्चे की क्लास चुने और Continue बटन पर क्लिक करें।
- फिर Mobile No. और email ID डालें और Verify Mobile No. पर क्लिक करें। और payment के लिए आगे बढे।
- आपका प्लान तैयार है आप इसी mobile no और ईमेल ID से अपने App पर भी लॉगिन कर syllabus को तैयार कर सकते है।