आज हम बात करेंगे Sudar Pichai जी का बारे में। साथ ही sundar pichai salary के बारे में भी बात करेंगे। जी हाँ सुंदर पिचाई जो की Google के वर्तमान CEO (current ceo of google) है जिनको भारत में ही नहीं बल्कि पुरे world में लोग अच्छे से जानते है की सुन्दर पिचाई को संसार के सबसे बड़ी technology कंपनी Google के CEO है। google ceo जी हाँ आज जिस व्यक्ति को सारा संसार जानता है। हम आज उसी सुंदर पिचाई की बात काने जा रहे है। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। हम इस पोस्ट में एक दिन में कितना कमाते है। Sundar pichai salary per day
परिचय
(google ceo sundar picha) सुन्दर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरै, में गांव में हुआ था। बचपन में उनका नाम सुंदराजन था। उनकी माता का नाम लक्ष्मी और पिता का नाम रघुनाथ पिचाई (regunatha pichai) था। इनके पिता ब्रिटिश समूह के GEC में एक electrical इंजीनियर थे।
सुन्दर पिचाई ने अपनी दसवीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय ,अशोक नगर चैनई से पूरी की इसके बाद बारहवीं की परीक्षा वना वाणी मैट्रिकुलेशन हाईयर सेकंडरी विद्यालय से पास की। पिचाई ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान , खड़गपुर से प्राप्त की है।
कार्य
पिचाई ने Google के साथ काम करना 2004 में शुरू किया। मतलब की 2004 से ही वह Google में काम करने लगे थे। बाद में 2015 में उनको google के CEO के रूप में चुना गया। पहले वो अपनी एक छोटी सी team के साथ ;Google के search bar पर काम करते रहे। और समय बीतने पर उन्होंने google के कई Product पर काम किया जैसे की Gmail और Google maps. उन्होंने Google Chrome OS और Google chrome पर भी काम किया।
इसके बाद वह google के Google drive product पर भी अपना काम करने लगे।
व्यक्तिगत जीवन
वैसे Google के CEO सुन्दर पिचाई को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह कर उनका जीवन दोनों ही कई लोगो के लिए किसी भी प्रेरणा से कम नहीं है। भारत के एक छोटे से राज्य तमिलनाडु के चैनई में एक साधारण जीवन जीने से लेकर एक technology company में अपना इतना कीमती योगदान देकर उन्होंने अपने देश को गौरवान्वित किया है।
उनके जीवन से इस सफलता में उनकी पत्नी का भी पूरा पूरा सहयोग था। जी हाँ अब बात कर रहे है सुन्दर की पत्नी अंजलि पिचाई की। जब सुन्दर मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे थे। तभी उनकी मुलाक़ात अंजलि से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी भी कर ली। उनकी पत्नी अंजलि पिचाई ने उनके इस technology के योगदान में अपना भी पूरा पूरा सहयोग दिया।
अंजलि पिचाई से उनके दो बच्चे जिनका नाम kiran pichai और काव्य पिचाई है।
सुंदर पिचाई की सैलरी sundar pichai salary per day
अब जानते है की सुन्दर पिचाई जी की सैलरी कितनी है। आप सब को जान के हैरानी होगी की सुन्दर पिचाई जी की बेस सैलरी वर्ष 2020 के दौरान लगभग 15 करोड़ थी। और इसके अतिरक्त अन्य भत्तों के तौर पर उन्हें 37 करोड़ मिलते है यदि दोनों को मिलाकर देखा जाये तो उनकी कुल सैलरी 52 करोड़ के आस पास हो जाती है।
Google के कुछ शानदार products
Sundar Pichai जी ने Google के साथ मिलकर कई Products launch किये है। जिन्हे आज भारत में ही नहीं बल्कि पुरे world में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वैसे तो उन्होंने Google से साथ मिलकर कई product बनाये है। लेकिन उनमें से कुछ को यहाँ बताया जा रहा है।
Google की ओर से यह पहला ब्राउज़र था जो की इसके बनने से लेकर आज तक सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला ब्राउज़र है। जिसमे काफी उपयोगी Chrome extension आते है जो की काफी हद तक उपयोगी है।
यह google के ईमेल सर्विस है जो की बेहद ही उपयोगी है। जिसमे कई features है जिसको किसी और email सर्विस के द्वारा पीछे करना नामुमकिन सा है।
Gmail Drive भी एक online storage है जो की बहुत ही लोकप्रिय है। जो की online files रखने के लिए बहुत ही सहजता देता है।
इन्हे भी जाने