Smart finance क्या है? जी हाँ smart finance एक ऐसी फाइनेंसियल सहायता का दूसरा नाम है जिसके सहारे अब किसी भी सैलरी पाने वाले या फिर किसी बिज़नेस करने वाले के लिए अपने किसी कार लोन को पाना पहले से और आसान और के सहजता के साथ साथ अधिक पारदर्शी हो जायेगा। जी हाँ यह Smart Finance Maruti Suzuki की पेशकश है जो car फाइनेंस के लिए जानी जाती है। Maruti Suzuki ने अपने इस कदम में फाइनेंस को पहले से जयादा digital रूप देने पर जोर दिया है।
Maruti Suzuki क्या है?
Maruti Suzuki India Limited (मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड) जिसका पुराना नाम मारुती उद्योग लिमिटेड था। यह मूल रूप से एक ऑटोमोबाइल निर्माता है जिसका मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली है और स्थापना वर्ष 2001 है और 2003 तक भारत सरकार के स्वामित्व में था।
Smart finance क्या है?
Smart finance एक digital finance का तरीका है जिस की पेशकश Maruti Suzuki द्वारा किया गया है। इस नए व्यवस्था से अब Maruti Suzuki किसी भी कार loan के लिए अपने तरीके से फाइनेंस करेगी जो पूरी तरह से डिजिटल होगा और पारदर्शी भी। जिमसें एक वेतन भोगी या फिर किसी बिज़नेस या फिर व्यवसायी को बिना किसी झंझट से फाइनेंस का फायदा मिलेगा। Maruti Suzuki ने इसके लिए एक ख़ास तरीके का सिस्टम बनाया है जिसके सहायता से किसी भी जरूरतमंद को बड़े ही आसानी से फाइनेंस किया जा सकता है।
किस किस vehicle के लिए लोन देता है?
Maruti Suzuki फाइनेंस के इस ऑफर के सार्वजनिक होने से लोगो में एक और बात को ले कर उलझन है की आखिर मारुती सुजुकी किस किस व्हीकल पर फाइनेंस करने को तैयार है। और उसके लिए क्या मानदंड होने चाहिए। तो लोगो के इस उलझन के लिए साफ़ साफ़ एक ही बात यही है की मारुती सुजुकी चार पहिये के लिए फाइनेंस करती है।
फाइनेंस करने का क्या तरीका है?
ग्राहकों को बता दें की मारुती सुजुकी चार step में फाइनेंस करती है किसी भी वेतन भोगी या फिर बिज़नेस के लिए जो भी अपने व्हीकल के लिए फाइनेंस चाहता है उसे इन चार स्टेप से होकर गुजरना पड़ेगा। ये स्टेप्स नीचे लिखे गए है। आप इसकी official website पर जाकर भी इस प्रोसेस को पढ़ सकते है।
- अपनी कार पसंद कीजिये और डिटेल verify करिये
- अपने लोन offer का चुनाव करिये।
- अपने दस्तावेजों को online अपलोड करें।
- Financer आपके सभी डिटेल को वेरीफाई करता है और आपके लोन को online sanction करता है
Maruti Suzuki finance से क्या लाभ है?
मारुती सुजुकी का इस तरह का ऐसा डिजिटल तरीके से दिया जाने वाला पहला फाइनेंस योजना है। जिससे हर कोई, जो इस फाइनेंस पाने का पात्र है, को फाइनेंस आसानी से मिल जायेगा। इसके लिए पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ऑनलाइन रखा गया है। ताकि पात्रो को फाइनेंस प्राप्त करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो।
पात्रो की क्या विशेषताए होनी चाहिए?
किसी भी कंपनी के लिए इस तरह का फाइनेंस करना पहली बार है जो की मारुती सुजुकी ने अपने नाम कर लिया है। इस फाइनेंस को प्राप्त करने के लिए नाम मात्र कुछ ही मानदंड बनाये गए है। जो की नीचे दिए गए है।
लाभार्थी किसी भी सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में कर्मचारी हो और प्रति माह वेतन पाता हो। या फिर उसका अपना कोई बिज़नेस हो जिससे उसको एक निश्चित आय होती हो।
जरुरी दस्तावेज
किसी भी फाइनेंस को प्राप्त करने के लिए कई जरुरी दस्तावेज होते है जिसका अपने फाइनेंस को प्राप्त करने में अहम् role होता है जो की नीचे दिए गए है।
- आधार कार्ड
- आजकल किसी भी काम में आधार कार्ड की जरुरत सबसे पहले पड़ने वाले कागजातों में से एक है जिसे नाकारा नहीं जा सकता है।
- PAN Card
- PAN कार्ड भी किसी भी फाइनेंसियल एक्टिविटी के साथ परिचय पत्र के रूप में काम करता है।
- बैंक स्टेटमेंट
- बैंक स्टेटमेंट भी एक अनिवार्य हिस्सा बन चुका है।
कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली
term (शब्दावली) | मतलब |
EMI | Estimated Monthly Installment |
Tenure | Time period of loan |
KYC | know your Customer |