दोस्तों हम सभी लोग सपने देखते है कोई अच्छा सपना देखता है तो कोई बुरा सपना देखता है। एक सपना यह भी है की sapne me saap dekhna अच्छा सपना देखने पर लोग खुश हो जाते है जबकि किसी बुरे सपने देखने पर लोग उतना ही दुखी हो जाते है। दोस्तों किसी भी प्रकार के सपने का आना किसी साधारण बात का संकेत नहीं है। ख़ास तौर पर उस समय जब एक सपना बार बार आ रहा हो।
एक ही अपने का बार बार आना जरूर किसी विशेष सन्देश का संकेत होता है और आप माने या न माने या जरूर ईश्वर का आगामी संकेत होता है जो आपको या बताना चाहता है की आगे सँभालने की जरुरत है। तो इस पोस्ट में हम सपने में साप देखने का मतलब बताएँगे। sapne me saap dekhna
sapne me saap dekhna
दोस्तों sapne me saap dekhna सपने में साप देखने का फल साप के किस ढंग से दिखने पर ही मालूम होता है। मतलब की आपने सपने में साप को किस तरह से देखा है। आज हम इस पोस्ट में सपने में साप के देखने के अलग अवस्थाओं के बारे में चर्चा करेंगे।
- अगर कोई अपने सपने में काला साप देखता है तो उसे निकट भविष्य में बड़ा ही धन मिलाने वाला है।
- अगर आप सपने मे कई सापो को एक साथ देखते है और उसमें से कुछ को आप मार देते है तोई ऐसा माना जाता है की आप भविष्य में आने वाली समस्याओं से बहुत हद तक निपट लेंगे।
- यदि सपने में साप आप का पीछा कर रहा है और अपने आप को बचाये जा रहे है तो यह सापना एक अपशकुन माना जाता है इसका साफ़ साफ़ मतलब यह है की कोई ऐसा डर है जिसको आप असल जिंदगी में छिपाये हुए है जिससे आप घबराये हुए है।
- सपने में यदि साप डस लें तो यह सपना भी एक अपशकुन माना जाता है जो की इस बात की ओर संकेत करता है की आपको निकट भविष्य में कोई रोग होने की संभावना है। कृपया नॉट करें की अगर ऐसा सपना बार बार आता है तो ही डरने का कारण है अन्यथा यह एक सामान्य सपना है।
- सपने में साँप को अपने सर पर देखने का मतलब यह है की आपका सामान बढ़ेगा।
- सपने में साँप का आपके ऊपर गिरना किसी गंभीर रोग होने का संकेत है।
- सपने में यदि साप आपका रास्ता काट जाये तो आपके अपने शत्रु पर विजय पक्की है।
- अगर आप सपने मे साप और नेवले की लड़ाई देखते है तो यह सपने भी एक अपशकुन है जो की यह बताता है की आप निकट भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी लड़ाई में फसने वाले है। तो कृपया संभल कर रहे।
- सपने में यदि आपको साँप काट ले तो आपको दीर्घायु प्राप्त होती है।
- सपने में आगे आपको बार बार साँप दिखाई दे रहे है तो इसका मतलब है की आपके पितृ आपसे नाराज है।
- सपने में अगर आप मारा हुआ साप देखे तो यह सपना एक शुभ सपना है जिसका अर्थ यह हुआ की आपका अच्छा समय आने वाला है।
- साँप के सपने में फ़न उठाये देखने का मतलब होता है की धन प्राप्ति के योग बन रहे है।
- सपने में
- सपने में साँप को बिल में जाते देखना मतलब की धन लाभ हो सकता है जबकि बिल से बाहर निकलते देखने का मतलब यह है की धन की हानि हो सकती है।
- सपने में यदि आप नाग और नागिन का एक जोड़ा देखले तो निकट भविष्य में कोई संकटआ सकता है।
- सपने में अगर साप आपको काट लेता है तो तो इसका सीधा सा मतलब है की कोई आपको धोखा देने वाला है जिनमे अक्सर अपने ही मित्र, रिश्तेदार और कोई दूर का भी हो सकता है।
- सपने में सफ़ेद ,सुनहरा या चमकीला साप दिखाई दे तो इस सपना आपके किस्मत के खुलने का एक संकेत होता है।