Skip to content

Online paise kaise kamaye in hindi 2022

Online paise kaise kamaye in hindi 2022

दोस्तों आप लोग कैसे हो कृपया हमें लिखे। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की online paise kaise kamaye in hindi 2022 आखिर हम लोग किस तरह से Online पैसे कैसे कमा सकते है? अक्सर लोग इस मुद्दे पर बात करने से कतराते है की Online technics का इस्तेमाल कर के भी कुछ पैसा कमाया जा सकता है।

कुछ लोग google se paise kaise kamaye 2022 idea google पर भी खोजते है। कुछ लोग खोजते है की typing se paise kaise kamaye जबकि कुछ लोग खोजते है की online pese kese kmaye और कुछ लोग खोजते है की data entry se paise kaise kamaye और कुछ लोग Online paise kaise kamaye in hindi 2022

online paise kaise kamaye in hindi 2022

आप लोगो ने देखा होगा की आजकल online कमाने के कई तरीके भी है जिसके बारे में हम आज बात करने वाले है जिनको follow कर आप भी महीने के लाखो रुपय कमा सकते है। इस online के ज़माने में लोग किस तरह से लाखो रूपए कमा रहे है।

आज हम इस post में आपको बताएँगे की किस तरह से आप घर बैठे लाखो कमा सकते हो। आप अपने आपके boss होंगे और आपके ऊपर कोई rule करने वाला नहीं होगा। नीचे दिए गए points से आपको अंदाजा लग जायेगा की Online paise kaise kamaye in hindi 2022

Blog बना कर के

आप यह जानकार हैरान हो जाओगे की आज के समय में लोग blogging के माध्यम से एक अच्छा income का जरिया बना रहे है। Blogging की शुरुआत भारत 1999 में हुई। तब से लेकर आज भी Blogging के इस field में अपार संभावना है जहाँ लोग आज भी एक ब्लॉग चलाकर लाखो रुपए कमाते है। आज न जाने कितने लोग internet se paise kamane ka tarika google पर खोजते रहते है। Online paise kaise kamaye in hindi 2022

प्रायः आप में से कई लोग google पर ad देख कर google करते होंगे की meesho par apna product kaise beche खोजने वाले तो यह भी खोजते है की ghar me rahkar paisa kaise kamaye, google paisa kaise kamae

आप यह क्लिक कर के भी जान सकते है की Digital Marketing के और यह कैसे काम करती है ?

आप किसी भी niche पर Blog बनाकर लाखो की कमाई कर सकते है। आप education से लेकर fashion तक के किसी भी niche पर Blog बनाकर पैसे कमा सकते है।आज हम इस पोस्ट में आपको online paise kaise kamaye in hindi के बारे में सब कुछ बताएँगे।

अब आपके दिमाग में ये प्रश्न उठ रहा होगा की चलो ब्लॉग तो बना ही लेंगे लेकिन उससे पैसे कैसे कमाएंगे।

अक्सर लोग यह पूछा भी करते है की blogging से लोग पैसा कैसे कमाते है दोस्तों में आपको एक साधारण से आम बोलचाल की भाषा में बताता हूँ।

जैसे की आप कोई विज्ञापन के लिए किसी समाचारपत्र agency को देते है। अब समाचारपत्र एजेंसी आपका यह विज्ञापन अखबार के उसी हिस्से पर दिखाएंगे जहाँ वो अन्य समाचार प्रकाशित करते है और जहाँ उसके पाठक आकर खबर पढ़ते है। इस प्रकार पाठक खबर पढ़ने के साथ साथ आपके उस विज्ञापन को भी देखते है और उसी पाठक में कुछ पाठक अपनी जरुरत के हिसाब से उस विज्ञापन को भी प्रतिक्रिया देते है।

Online paise kaise kamaye in hindi 2022
Online paise kaise kamaye in hindi 2022

ठीक blog भी ऐसे ही काम करते है blog भी पैस कमाने के लिए किसी Ad Network का इस्तेमाल करते है और इसी ad Network से bloggers को आमदनी होती है। Online paise kaise kamaye in hindi 2020 कुछ Ad Network के नाम नीचे दिए जा रह है।

ऊपर बताये गए Ads Network के प्रयोग से आप अपने किसी भी ब्लॉग पर income generate कर सकते है।

Ebook online बेच कर

आज के इस Online के दौर में जब आप किसी को भी देखते होंगे तो जरूर उसके हाथ में एक smartphone तो होगा ही अब चाहे स्मार्टफोन उसका हो या किसी दूसरे का। Online paise kaise kamaye in hindi 2020 आज कल किसी के पास इतना समय नहीं है की किसी सामान को खरीदने के लिए दुकानों पर जा-जा कर सामान को देखे और पूछे।

ठीक उसी तरह से अगर किसी student को कोई किताब लेनी है। लेकिन वह किताब की दूकान उसके location से इतनी दूर है की उसे वही किताब को खरीदने के लिए जाने की लागत ही उस किताब के दाम से तिगुनी है।

तब ऐसे में अगर उसी किताब की ई-copy उस विद्यार्थी को मिल जाये तो वह यह किताब Online ही अपने Mobile अपर पढ लेगा। किताब के इस format को हम ebook कहते है। एक ebook तैयार होने के बाद आप उसकी अनगिनत copy बेचकर भी अधिक से अधिक पैसा बन सकते है।

Content writing कर

जैसा की हमने ऊपर ही बताया की आप blog बना कर भी हजारो लाखो कमा सकते है। Online paise kaise kamaye in hindi 2020 लेकिन आप अगर कोई blog नहीं बनाना चाहते है तो भी आप किसी दूसरे blogger को contact कर उसके ब्लॉग पर content लिख कर भी content writing का के अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है।

ऐसे Blogger को कैसे ढूंढे ?

अगर आप ऐसी किसी ब्लॉगर को ढूंढना चाहते है तो यह blogger आप को किस भी blog को पढ़ते समय ही मिल जायेंगे केवल आपको अपने interest वाले किसी blog के किसी भी topic को google पर सर्च करते रहना है फिर किस भी उस ब्लॉग के जिसके content आप को लगे की आप भी ऐसे content को लिख सकते हो।

उस blog के contact Us page को ढूंढे और उस blogger से contact कर के रिक्वेस्ट भेजे।

Online service बेच कर

अगर आप कोई सर्विस देते है तो भी आप अपनी सर्विस Online देकर एक अच्छी income कर सकते है। मान लेते है की आप एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ख़ास प्रश्न का set बना कर देते है। Online paise kaise kamaye in hindi 2020 कैसा रहेगा की अगर आप उन्ही प्रश्नो को एक Pdf format में बदल कर मतलब की इबुक बनाकर online अधिक से अधिक नए ग्राहक को भेजे।

इस प्रकार आप अधिक से अधिक नए विद्यार्थियों तक पहुंच पाएंगे। और यह एक passive income का जरिया भी होता है मतलब की एक बार e book बनकर platform पर list होने के बाद इसकी copy automatic बनकर अपने आप ही तैयार होती रहेंगी।

जाने Blogging क्या है हिंदी में और कैसे बनाते है?

Affiliate Marketing कर के

अगर आप का किसी भी ख़ास प्लेटफार्म पर active रहते हो और वाहन उस platform पर आपके followers भी है तो आप अपने किसी ख़ास product को अपने followers को recommend कर सकते हो। यहाँ पर affiliate marketing से और कोई बढ़िया विकल्प नहीं है।

Social media account बना कर

आप social media account बनाकर के भी एक अच्छा ख़ासा income बना सकते है। आप ये काम अपने क्षेत्र में किसी ख़ास business के लिए कर सकते है इसके लिए आप किसी अच्छे business को approach कर सकते है आप ऐसी service Businesses को monthly basis पर मुहैया करा सकते है।

किसी ख़ास product का Review का करके

आप चाहे तो अपने blog पर किसी ख़ास product का review कर के भी एक अच्छी खासी income generate कर सकते है। इस Blog में आप अपने हर एक post में किसी ऐसे product के बारे में बताना होगा जिसके बारे में लोग जानना चाहते है या ढूंढ रहे होते है। और इसी post में सबसे नीचे उस प्रोड्कट का लिंक दे दीजिये।

किसी दूसरे client का blog बना कर

आप किसी दूसरे client का भी blog बनाकर भी पैसे बना सकते है। ऐसे में भी आप के पास एक अच्छा ख़ासा income का जरिया बन जाता है। Blog के तहत कई अन्य काम भी आते है जैसे Post का SEO भी। SEO कोई छोटा topic नहीं है वास्तव में यह एक बड़ा ही बड़ा टॉपिक है जिसे सँभालने के लिए एक अकेले की नहीं बल्कि एक Team की जरुरत होती है।

घर बैठे फोन पर पैसे कैसे कमाए?

आप घर बैठे blogging के जरिये हजारो लाखो रूपए कमा सकते है। जब blog के जरिये से आमदनी शुरू होगी तब ओर भी जरिये बनते जायेंगे।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है?

Online पैसा कमाने के लिए आपको blogger.com या फिर youtube पर कोशिश करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *