Skip to content

Meaning of blogger in Hindi in 2022

meaning of blogger in hindi

प्रिय मित्रो आप लोग कैसे है? आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है की blogger किसे कहते है या blogger क्या होते है और कैसे काम करते है? Meaning of blogger in Hindi

Meaning of Blogger in Hindi, blogger का अर्थ

प्रिय मित्रो आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की ब्लॉगर की क्या होते है? Meaning of blogger in Hindi. Blogger मुख्य रूप से अपने किसी भी जानकारी को दूसरे तक पहुंचाने की कला का काम करते है। कुछ लोग Blogger का मतलब बड़ा ही सूक्षम अर्थ लगाते है। लेकिन वास्तव में blogger का काम बड़े ही व्यापक स्तर पर होता है। यहाँ तक की blogger अपने इस blogging से कई लाखो में कमाते भी है लेकिन अगर आपको यकीं न हो रहा हो तो आप Google पर Google Adsense के बारे में भी search कर सकते है

जिस प्रकार एक teacher या अध्यापक होता है जो की एक निश्चित समय में एक निश्चित संख्या में ही बच्चो को पढ़ा सकता है। लेकिन वही एक ब्लॉगर का काम भी कुछ ऐसा ही होता है क्योंकि किसी भी एक पोस्ट को पढ़ने वालो की संख्या एक ही समय में लाखो या फिर समय बीतने पर करोड़ो भी हो सकती है। इसलिए blogger का काम बड़े ही व्यापक स्तर पर होता है।

जाने की क्या है Digital Marketing हिंदी में

Blogger काम क्या करते है?

तकनीकी के इस जीवन में भी कई लोग अब भी यह मानते है की आखिर Blogger क्या काम करते है। देहात तो देहात बल्कि शहर में भी कई लोग Blogger के इस काम को झूठा समझते है।

Blogger बिलकुल एक शिक्षक की तरह काम करता है क्योंकि ये blogger का माध्यम एक नयी तकनीक है और तकनीक कुछ ही लोगो के समझ में आती है तो इससे ही कई लोग Blogger का गलत मतलब निकालने से पीछे नहीं हटते। Meaning of blogger in Hindi

सामान्य अर्थ में Blogger का काम एक प्रकार का online education देना ही है। Blogger अपने Blog बनाकर अपने विचारो को लिख कर दुसरो तक पहुंचाते है। अगर हम Blogger के इस काम को Blogging कहे तो यह blogging बड़ा ही व्यापक है

Bloggers के पास कितनी जानकारी होती है?

अगर technical दृष्टिकोण से देखा जाये तो एक सफल Blogger के पास वो सभी जानकारी होती है जो की web developer के पास होती है क्योंकि वेबसाइट बनाना और उससे पैसे बनाना आम बात नहीं है। फिर भी Blogger को अपने किसी एक field की बेहतर जानकारी होती है। जैसे की एक mathematics के teacher को दूसरे विषय के अलावा mathematics पर अच्छी पकड़ होती है।

ठीक वैसे ही एक सफल blogger बनाने के लिए किसी भी एक niche पर ही blog बनाना चाहिए।

Blogger कितने प्रकार के होते है?

meaning of blogger in hindi का मतलब जानने के बाद अब हम बात करते है की आखिर कितने तरह की Bloggin होती है या फिर Blogger कितने प्रकार के होते है? देखिये Blogging के इस फील्ड में choice के आधार पर दो प्रकार के Blogger होते है।

  • शौकिया ब्लॉगर (शौकिया Blogger)

शौकिया Blogger से हमारा मतलब एक ऐसे blogger से है जो की Blogger का काम पूरी तरह से उसके अपने शौक पर निर्भर है। न उसे यूजर के समय से मतलब है और न ही यूजर के किसी समस्या से उसे केवल ब्लॉग post लिखने के पीछे अपने बारे में ही कुछ न कुछ लिखने की आदत होती है। ऐसे Blogger अपने Blogging को पैसे के मकसद से नहीं करते।

  • Professional Blogger

जब बात एक professional Blogger की आती है तब शौकिए Blogger की सोच से बहुत ऊपर उठ कर बात की जाती है। क्योंकि यहाँ किसी blogger के लिए Blogging करना सामान्य सी बात नहीं है इसके पीछे उस Blogger की अपनी एक strategy होती है जहाँ वो हर काम बड़े ही सही ढंग से करता है।

एक professional Blogger अपने Blog पोस्ट को लिखें का एक समय निर्धारित कर लेता है जिससे की वह नियमित हो सके। बल्कि कुछ blogger तो किसी singel Topic पर ही Blog post लिखते है जिससे की उनमें किसी एक topic के लिए बेहतर बन सकें।

Blogger किस तरह से कमाते है?

यहाँ तक आप Meaning of blogger in Hindi का मतलब जरूर जान गए होंगे की अब बात आती है की आखिर ये Blogger की कमाई किस तरह से होती है। ये Blogger पोस्ट लिखते है और लोग इनके पोस्ट पढ़ते है यहाँ तक तो समझ आता है लेकिन बात यहाँ पर फस्ती है की Blogger किस तरह से कमाते है। तो चलिए जानते है की आखिर ये Blogger कैसे कमाते है।

meaning of blogger in Hindi

किसी भी Blogger के लिए Blog लिखना तो आसान है लेकिन उस Blog को एक लम्बे समय तक चलाना मुश्किल सा है। वह भी उसी blogging के जरिये से। इसलिए Blogger उसी blogging के जरिये से पैसा कमाते है।

Blogger के अपने ब्लॉग से पैसे कमाने की और भी कई विकल्प होते है जिन्हे नीचे बता रहा हूँ।

  • अपने Blog पर किसी भी Ad Network company के ad लगाकर
  • अपने Blog में Sponsership post कर के
  • अपने Blog से Online Service बेच कर के
  • अपने Blog पर किसी ख़ास product को प्रमोट या फिर प्रोडक्ट के बारे में बता कर के

प्रायः blogger अपने blogs post पर ads लगाकर पैसा कमाते है। यह बड़ा ही complex काम होता है जिस दौरान कोई blogger अपने ब्लॉग पोस्ट पर ads लगाता है क्योंकि उस दौरान उसे कई बिन्दुओ का ध्यान रखना पड़ता है। जो की हम किसी अन्य post में पढ़ेंगे।

Blogger कितनी कमाई करते है?

meaning of blogger in hindi जानने के बाद अब हम बात करते है की ब्लॉगर की कितनी कमाई करते है या वह अपने किस एक blog से कितना कमाते है। blogger की कमाई जानने से पहले ये जानना जरुरी है की blogger किस आधार पर कमाते है।

प्रायः किसी blog post पर कोई न कोई पढ़ने के लिए आता रहता है जिसे हम Visitor कहते है तो कोई visitor किसी blog post पर अपना जितना अधिक समय देता है उतनी ही अधिक संभावना है की वह visitor ads पर क्लिक करे और ads पर क्लिक करने से ही Blogger की कमाई होती है।

Blogger कितने समय में कमाने लगते है?

वैसे तो Blogger महीने में लाखो रुपए कमाते है और कुछ ऐसे भी blogger है जो महीने में कई लाखो रुपए कमाते है लिखें ये सब blogging के शुरुआती दौर में नहीं होता है। Blogging के फील्ड में जहाँ लाखो की आमदनी होती है वही इसके पीछे की भी कहानी कुछ नहीं बहुत कठिन होती है हलाकि ये कठिनता ऐसी नहीं है की इसमें किसी प्रकार की शारीरिक मेहनत है लेकिन मानसिक मेहनत भी कम नहीं है।

किसी Blog से जरिये आमदनी पहले 3 या 4 महीनो में नहीं होती। आमदनी का सिलसिला लगभग 3 या 4 महीनो के बाद से शुरू होती है जब आपके ब्लॉग पर नए विजिटर आने लगते है और आपके पोस्ट पढ़ने के लिए कुछ समय तक रुकते है। यही से आपके blogging की शुरुआत होती है।

एक blogger के लिए उसके blog के content में दम होना चाहिए जिससे की पढ़ने वाले को लगे की यह कंटेंट कुछ तो काम लायक है इस content से किसी न किसी की कोई समस्या तो जरूर हल होगी। अगर आपके ब्लॉग में अच्छा content हुआ तो कोई भी visitor आपके ब्लॉग पर आने के बाद जरूर कुछ पढ़ के जरूर जायेगा।

ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?

ब्लॉगर एक ऐसा व्यक्ति जो की किसी टॉपिक पर कुछ Online लिखता है जिस प्रक्रिया को Blogging कहा जाता है।

क्या Blogging कोई भी कर सकता है?

जी हाँ, Blogger बनने के लिए किसी भी एक vishay का अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिससे की कुछ लिखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *