Skip to content

How to add extension in chrome in 2022

how to add extension in chrome

How to add extension in chrome? जी है आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की आप अपने Chrome Browser में किसी भी chrome extension को ad करते है। chrome extension में किसी भी extension के जोड़ने से आपका काम और भी आसान हो जाता है। क्योंकि आप को जिस चीज को खोजने के लिए अलग से google पर या फिर किसी और website पर क्लिक कर खोजना पड़ता था और अब उसी वेबसाइट का अगर अपने कोई extension अपने ad कर रखा है तो आपको मात्र एक क्लिक में ही वह जानकारी मिल जाएगी।

Chrome extension क्या होता है?

जब हम Google पर कोई चीज खोजते है। तो हम किसी न किसी internet Browser का इस्तेमाल जरूर करते है। किसी browser का इस्तेमाल किये हम किसी वेबसाइट पर नहीं जा सकते है। आप कई broswers का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की Google Chrome, Mozila Firefox, opera इत्यादि।

जब आप Google Chrome पर कोई भी काम कर रहे होते है यह बात, खासकर ऐसे लोगो के लिए है जो किसी विशेष काम को कर रहे है। जैसे की आपको किसी ख़ास टूल का उपयोग करना है जिसके लिए आपको बार उस website पर जाना होता है और पहले कोई जानकारी अपनी ओर से देते है और फिर उसी के आधार पर आपको जानकारी मिलती है।

उदाहरण के लिए अगर आपको कोई भाषा किसी अन्य भाषा में अनुवाद करना है तो आप इस काम को करने के लिए translate.google.com पर जायेंगे। फिर translate किये हुए वाक्य को कॉपी करेंगे और अपने document मे paste करेंगे।

लेकिन इसी काम को अगर एक extension की मदद से किया जाए तो आप का काम तुरंत हो जायेगा और आपको केवल translate के लिए आप को किसी अन्य website पर जाने की जरुरत नहीं होती।

इन्हे भी जाने

Chrome extension कैसे download करें?

किसी भी extension को download करने के लिए पहले आप यह देखिये की आप किस software पर काम कर रहे है जैसे की क्या आप किसी browser पर काम कर रहे है जैसे की google chrome, Mozila Firefox इत्यादि।

Chrome extension को download करने से पहले कौन सी बाते ध्यान रखनी चाहिए।

किसी भी Chrome extension को download करने से पहले हमें कुछ बाते जरूर जान लेनी चाहिए।

  • extension के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे की service देने के लिए वह एक्सटेंशन किन किन सूचना को आप से प्राप्त करना चाहता है।
  • Extension के बारे में ये भी पता करना की ये किस कंपनी का बनाया हुआ है ?

तो यदि आप chrome के लिए किसी extension को ad करना चाहते है तो कृपया Google पर टाइप करें chrome webstore और सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें। यहाँ क्लिक कर आप Chrome webstore पर भी जा सकते है।

फिर Search Box में अपने extension का नाम लिखे और Enter button दबाये।

फिर एक्सटेंशन आ जाने के बाद आप उसके overview, ratings और भी कई features पढ़ने के बाद उसे Ad to Chrome बटन पर क्लिक कर अपने Chrome Browser में ad कर सकते है।

Chrome extension कैसे प्रयोग करें?

किसी भी chrome extension को इस्तेमाल करने के लिए आप अपने chrome extension के right side ऊपर से तीसरे पंक्ति में बने हुए chrome extension के icon पर क्लिक करें और उस extension को Pin करें जो की अपने install कर ad किया है।

जैसे की अपने अगर Google Translate के extension को Ad किया है तो आप किसी Website होम page पर है जिसको आप चाहते है की hindi में translate करना तो लिखे हुए स्टेप को follow कर सकते है।

  • website को visit करें जिसके पेज को आपको translate करना है।
  • फिर Chrome extension पर click करें
  • और अपनी पसंदीदा भाषा चुने और ok पर click करें। आपका वर्तमान पेज उसी भाषा में तब्दील हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *