Skip to content

Google local guide क्या है और इसमें salary कितनी होती है?

google local guide salary

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की एक Google Local guide की salary कितनी होती है ? आखिर ये Google Local Guide program क्या है ? इसे कैसे कोई भी ज्वाइन कर सकता है ? और इस Google local guide program में शामिल हो कर कोई कमाई भी कर सकता है या नहीं? तो चलिए आज के इस post में हम जानेंगे की Google local Guide Program क्या है

Google local guide Program क्या है?

Google एक multinational technology कंपनी है जो पुरे दुनिया में एक बेहतर Search Engine की भूमिका निभा रहा है जिसके अपने कई दूसरे भी product है जैसे की Gmail, Google drive Google Map इत्यादि। google की इन्ही सेवाओं में से एक Google map भी है जिसके अंदर ये Google local Guide Program एक छोटा सा भाग है।

Google Local Guide, Google का ही एक प्रोग्राम है जिसमे कोई भी जिसकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष है शामिल हो सकता है और अपनी यूजर से किसी भी location को google map पर लिस्ट कर सकता है। बदले में उस लोकल गाइड को rewards मिलते है। इससे Google map में एक हाई क्वालिटी का contribution मिलता है जिससे Google Map में एक अच्छा सुधार देखने को मिलता है जिससे Google map की सेवाएं भी अच्छी होती है।

जाने की Google local guide Program कौन ज्वाइन कर सकता है?

Google local guide Program में शामिल होने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके पास एक gmail ID भी होनी चाहिए जिससे की आप अपना account बनाएंगे। खाता बनने के बाद आपको इसी email से login कर अपना काम करना होता है। Google local guide Program को ज्वाइन करने वाला Google के द्वारा supported 18 देशो में से किसी भी एक देश का होना चाहिए।

Google local guide salary कितनी है ?

जब Google local guide Program के तहत काम करने वालो की फायदे की बात आती है तब यहाँ यह बताना जरुरी है की Google local guide Program में काम करने वालो को Google की ओर से कोई पैसा या फाइनेंसियल support नहीं मिलता। बल्कि या पूरी तरह से ऐच्छिक है जो की काम करने वाले पर ही निर्भर करता है। अगर इस काम के बदले काम करने वाले को कुछ मिलता है तो वह reward है।

जी हाँ यहाँ काम करने वाले को केवल Rewards ही मिलते है सैलरी नहीं। मिलने वाले rewards कुछ इस तरह से मिलते है।

LEVEL (स्तर)Points (पॉइंट्स)Badge (पदक)
Level 1 0 Pointsकोई Badge नहीं प्राप्त होता
Level 215 Points कोई Badge नहीं प्राप्त होता
Level 375 Points कोई Badge नहीं प्राप्त होता
Level 4250 Points Badge प्राप्त होता है
Level 5500 Points Badge प्राप्त होता है
Level 61500 Points Badge प्राप्त होता है
Level 75000 Points Badge प्राप्त होता है
Level 815000 Points Badge प्राप्त होता है
Level 950000 Points Badge प्राप्त होता है
Level 10100000 Points Badge प्राप्त होता है

Google local guide Program के फायदे

लोकल Guide के कई फायदे है भले ही इसमें आपको कोई सैलरी या फाइनेंसियल हेल्प नहीं मिलती लेकिन इसमें आपको जो rewards और shopping वाउचर मिलते है उन्हें आप किसी भी google शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते है। Google local guide Program के कुछ फायदे नीचे दिए गए है।

  • आपको विदेशी टूर मिल सकता है।
  • आपके दिए हुए Reviews Top पर आते है।
  • आपको एक badge मिलता है।
  • Google के Rewards मिलते है।

Google local guide Program में आपको किस तरह से Rewards मिलते है?

किसी भी Google local guide को अपने किये हुए काम पे ही rewards मिलते है यह आपके किये गए काम पर ही निर्भर करता है की अपने किस तरह से और कितना काम किया है।

2 thoughts on “Google local guide क्या है और इसमें salary कितनी होती है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *