दोस्तों आज हम इस पोस्ट में gav me chalne wala business के बारे में बात करेंगे। हम जानेंगे की हम किस तरह से कोई भी गांव में रहकर भी एक kam lagat me business से अच्छी इनकम कर सकता है वह भी गांव में रहकर। जी हाँ आज भी कई ऐसे लोग है जो गांव में रहकर भी business करना चाहते है और kam paise mein achcha business के बारे में जानना या खोजना चाहते है या फिर कुछ ऐसे लोग है जो गांव में रहते तो है लेकिन दिमाग में कोई idea के न आने से कोई बिज़नेस की शुरआत नहीं कर पाते।
आज हम इस post में gav me chalne wala business के बारे में बात करेंगे। कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और जाने की gav me chalne wala business भी करके लोग एक अच्छा पैसा कमाएंगे। गांव में भी आप आने किसी भी business को शुरू कर के अपने Business goals को पूरा कर सकते है।
gav me chalne wala business
किराने की दूकान
जैसा की हम जानते है की किराने की दूकान भी gav me chalne wala business में से एक है। आज शायद ही कोई गांव होगा जहाँ कोई भी दूकान न हो। हलाकि की दुकान एक chhota sa business है लेकिन फिर भी घर पर पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छा है।
जरूर हर एक गांव में कोई न कोई दूकान जरूर होती है क्योंकि घर घर में किराने की दूकान के सामान की जरुरत होती है। घर के चावल, दाल, सब्जी, चीनी आदि village me chalne wala business है और ये सभी चीजे हमें किराने की दूकान पर ही मिलते है।
ध्यान दें की यह देखा जाता है की लोग अपनी दूकान में कई तरह के सामान रख लेते है जिससे किसी ख़ास सामान के ग्राहक न आने पर उस सामान में लगा पैसा ब्लॉक हो जाता है तो ध्यान दें की ज्यादा वैराइटी के सामान न रखें।
इसलिए आप गांव में अपनी किराने की दूकान से महीने में आराम से 20,000/- से 30,000/- रूपए कमा लेते है।
Blogging से पैसा कामना
Blogging का नाम सुनकर शायद कुछ लोग यह मानते होंगे की यह फेक है लेकिन सच्चाई यह नहीं है। Blogging एक बहुत ही व्यापक है blogging फील्ड में कई तरह की niche है। अगर बात की जाये तो blogging एक समुन्द्र की भाति है जहाँ कई तरह के टॉपिक है जिसमे से एक आप किसी भी topic पर ब्लॉग लिख कर आसानी से Blogging कर के भी लाखो रूपए कमा सकते है।
Blogging कही से भी की जा सकती है चाहे आप घर पर हो या फिर बाहर , देहात में हो या फिर शहर में blogging को करने में कोई कठिनाई नहीं आती है इसलिए ब्लॉग्गिंग भी gav me chalne wala business मे से एक है।
Blogging के इस फील्ड में आपको केवल दो चीजों को खरीदने की जरुरत होती है। जो की नीचे दी गयी है
Domain और webhosting ये दोनों खरीदकर आप blogging शुरू कर सकते हो। इन दोनों की कीमत कुल मिला कर 5000/- रूपए से अधिक नहीं होगा।
Blogging शुरू करने के लिए कुछ topic या niche निचे बता रहा हूँ जिस पर आप blogging शुरू आकर सकते है
- Health पर
- हेल्थ के अंदर किसी ही niche जैसे बाल झड़ने को लेकर
- पीठ दर्द ,दांत दर्द, आंख के किसी भी समस्या पर
- किसी भी विषय पर जिस पर आपकी पकड़ हो
- शेर शायरी , चुटकुले व् कहानिया इत्यादि पर
- किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर
- खेत में किसी ख़ास समय के फसल की सेहत पर
WordPress में blog कैसे बनाये और कैसे पैसे कमाए जानने के लिए इसे जरूर पढ़े
Affiliate Marketing से पैसा कमाना
Affiliate Marketing एक ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ लोग अगर ढंग से काम करते है तो कई लाखो रूपए कमा सकते है। यह काम भी आप कही से भी कर सकते हो। Affiliate Marketing को समझने के लिए आपको पहले Blogging को समझना होगा क्योंकि Affiliate Marketing को सफल बनाने के पीछे एक सही ढंग से blogging करने की जरुरत होती है।
Affiliate Marketing क्या होता है Affiliate Marketing में हम अपने ब्लॉग पर किसी दूसरी कंपनी के product या services के बारे में लिखते है जिनको पढ़ने के लिए विजिटर हमारे blog पर आते है और अपने मनपसंद product को खरीदते है इसी प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहते है। वैसे affiliate Program तो कई है जिन्हे ज्वाइन कर के आप अच्छे आमदनी का स्त्रोत बना सकते है लेकिन best affiliate networks को जानना जरुरी है जिससे आप को आसानी से उन कंपनी की affiliate networks की policy को समझ सके।
वैसे affiliate programs में सबसे top पर amazon affiliate program है जहाँ पर आप amazon affiliate marketing से महीने के लाखो कमा सकते हो। इसके लिए आपको एक affiliate marketing websites बनानी होगी जो की बड़े ही आसानी से wordpress पर बनाई जा सकती है। अपने Blogs पर आपको अपने product का affiliate links डाल कर उसको promote कर सकते है।
Affiliate Marketing भी gav me chalne wala business में से एक ही है।
अगर बात की जाये तो affiliate Marketing की तो यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जो की लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसका एक ठोस कारण यह भी है की COVID-19 के वजह से इसमें और भी उछाल आया है जिससे इस Affiliate Marketing की इंडस्ट्री ने और भी उछाल लगायी है। यहाँ ये बता दे की कुछ ऐसी affiliate Network भी है जो एक recurring affiliate programs भी चलाती है जिनसे आपको fix monthly income मिलती रहती है।
आप Affiliate Marketing को बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते है इसके लिए आप को अपने ब्लॉग पर उसी प्रोडक्ट के बारे में बात करना होगा जिसे आप promote करना चाहते है और वही एक purchase का लिंक भी देना होता है।
आप अपने चॉइस और interest के आधार पर अपना Affiliate Marketing का ब्लॉग शुरू कर सकते है
Product पुनः बेचकर पैसा कमाना
क्या आप जानते है की एक product को दुबारा भी बेचा जा सकता है। जी हाँ इसी प्रकार किसी प्रोड्कट को दुबारा बेचना ही reselling का business कहा जाता है। आजकल Meesho का Business Process लगभग ऐसा ही है। Reselling Business के उदाहरण के तौर पर milmila और Resel lMall भी कुछ अन्य उदाहरण है।
इस reselling के Business में भी आप अच्छा ख़ासा business बना सकते हो। और साथ साथ Product Reselling भी एक प्रकार से gav me chalne wala business में से एक है।
Fast Food Business
Food Business सेहमारा क्या मतलब है आप समझ ही गए होंगे की हम क्या कहना चाहते है। बात कर रहे है small food business की। आजकल फ़ास्ट फ़ूड बड़े है धमाकेदार style से बढ़ने वाला business बन रहा है अगर आपको ऐसी कोई भी dish बनानी आती है तो आप भी अपने गांव में ही कोई भी fast food का stall लगा सकते है।
इसमें restaurant services के साथ साथ fruit business भी आ जाता है। यहाँ food business में आप को जो भी dish बढ़िया से बनानी आती है कृपया उसे बनाएं तभी जाकर आप आगे कोई ब्रांड बन पाएंगे। अगर आप शहर में रह रहे है तो आप home catering services भी दे सकते है।
आप चाहे तो Fast Food Business सीधे न खोलकर अपनी सेवाएं किसी होटल या Restaurants को भी दे सकते है मतलब की readymade food supply भी कर सकते है। fast food business भी gav me chalne wala business में से एक है।
Photo editing से पैसा कमाना
अगर आप Photo edit करना जानते हो तो आप बड़े ही आसानी से free photo editor की सहायता से photo edit कर महीने के लाखो रूपए कमा सकते हो। photo edit करना बड़ा ही आसान है आप महज कुछ ही दिनों इसे online होने ही मोबाइल पर सीख सकते हो। आप इस बिज़नेस में कई तरह के photo size editor का भी इस्तेमाल करते होंगे।
आप photo edit सीखने के लिए photo editor for pc का भी इस्तेमाल कर सकते हो। आप photo को edit करने के लिए और भी कई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की polarr photo editor. वैसे मार्किट में photo editor के कई tools है जिनसे आप Photo edit कर सकते हो। photo edit करना भी gav me chalne wala business में से एक है।
यहाँ कुछ photo editor के नाम बता रहा हूँ जिन्हे आप अपने काम में ला सकते हो।
- Polarr photo editor यह भी एक बढ़िया photo editor है।
- Fotor.com Photo editor का यह टूल भी आपको photo edit करने मे सहायता करता है।
- Pixlr.com इस टूल की मदद से भी आप अपने photo को अच्छी तरह से डिज़ाइन है।
- Gimp photo editor की सहायता से भी आप अपने फोटो को अच्छे से edit कर सकते है।
- Carton Photo editor भी एक बहुत ही बढ़िया टूल है।
- Canva photo editor यह tool भी कई amazing feature देता है वह भी फ्री में।
- आप microsoft photo editor का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- आप movavi photo editor का इस्तेमाल भी कर सकते है।
इस editor से आप photo को और भी बढ़िया तरीके से edit कर सकते हो। प्रायः Polarr photo edior पर photo edit के लिए आपको इस software को पाने PC पर Install करना होगा।
Photo बेच कर के पैसा कमाना
अगर आप फोटो खींचने के शौक़ीन है या फिर फोटो बनाने के तो आप फोटो बेच कर भी एक अच्छा ख़ासा रूपए बना सकते है। दोस्तों अगर आप का घ्रर किसी देहात में है तो आपके पास इस फील्ड में अधिक पैसा कमाने का एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आजकल शहरों में पर्यावरण के नाम पर महज बिल्डिंग है।
शहरो में कही भी कोई ऐसा दृश्य नही होता की जहाँ प्राकृतिक सौंदर्य दिखता हो। तो शहरो में इसी nature Beauty की अनुपस्थिति है। आपको केवल इसी Gap को भरना है।
Online ऐसे कई Website है जहँ आप एक अच्छी क्वालिटी का फोटो बेचकर एक छी रकम कमा सकते है। जैसे Shutterstock, Adobe Stock, Alamy, Etsy, Fotomoto, Crestock, 500px, Snapped4u, PhotoShelter इत्यादि।
Mobile App बनाकर पैसा कमाना
आजकल हर कोई इंटरनेट से पैसे बनाने की होड़ में लगा हुआ है कोई Blogging से तो कोई service देकर। आज globally कई ऐसे तरीके है जिनसे ही बड़े ही आसानी से घर बैठे ही लाखो रूपए कमा सकते है। जी हम बात कर रहे है App बनाकर पैसे कमाने की।
जिस तरह से लोग website या फिर blog बनाकर पैसा कमाते है ठीक उसी तरह से हम Android App बनाकर भी लाखो रूपए कमा सकते है। तो में आपको कुछ niche बता रह हूँ जिस पर आप भी पासी कमा सकते हो।
- App In Purchase
- Advertisement
- Sponorship
- Affiliate marketing
- Referral marketing
- Offer wall
नीम के दातुन व अन्य दातुन का बिज़नेस
जी हाँ हम बात कर रहे है कुछ ऐसे सामान की जो गांव में आसानी से मिल जाते है लेकिन उनकी वैल्यू उसी गांव में नहीं बल्कि शहरों में होती है जसी की नीम का दातुन, नीम की पत्तिया, शाल की लकड़ी, भैस के दूध भी शहरों में बेचे जा सकते है।
आपको वस्तुओ को बेचने के लिए अपनी एक website setup करनी होगी और इसके बाद आप बड़े ही आसानी से आप इन वस्तुओ को अपने मनचाहे market में बेच सकते है।
Youtube से पैसे कमाना
आजकल लोग Google पर कम youtube पर ज्यादा समय बिताते है कभी लोग youtube पर video का नाम लिख कर खोजते है तो कभी youtube to mp3 लिख कर खोजते है। लोग कभी कभी अपनी वीडियो को download करने के लिए youtube downloader भी लिख कर खोजते है।
जिससे से ये साफ़ पता चलता है की लोग youtube पर भी active है तो आप अभी अगर youtube पर कन्टेंट बना सकते है तो जरूर बनाये।
Youtube जिसने आज लाखो लोगो को रोजगार दिया है अब चाहे बात भारत की हो किसी दूसरे देश की Youtube ने अपने इस नाम को globally बनाया हुआ है। अगर आप का घर देहात में है तो फिर आपको youtube पर आमदनी का एक अच्छा साधन बनाया जा सकता है।
Youtube पर अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी एक Niche जिसमें आपकी रूचि हो या फिर उसे करने मैं आपका मन हो, चुन लेना चाहिए। फिर नियमित होकर उसी topic पर बेहतर वैल्यू का content मतलब video बनाना चाहिए। Youtube पर काम करने के कुछ दिनों बाद आप अपने youtube चैनेल को monetize कर सकते है। Youtube में आप sponsorship इस्तेमाल कर के भी आमदनी कर सकते है।
Facebook से कामना
इस 4G की तकनीक ये युक्त इस दुनिया में भला कौन होगा जिसने facebook जैसी दिग्गज social media site का नाम नहीं सुना होगा। जिस के माध्यम से आज लाखो लोगो अपने business बड़े ही मजबूती से चला रहे है। facebook की मदद से आज Business अपने targeted audience तक पहुंच रही है।
अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते तो आप फेसबुक पर किसी भी बिज़नेस के लिए उसका official Business page को manage कर के भी पैसा कमा सके है।
Mobile से पैसा कामना
आज के समंय में कुछ लोग ऐसे है जो computer से पैसा कमाते है लेकिन आप को या जानकार हैरानी होगी की कई लोगो के पास अपना कंप्यूटर न होने के कारण लोग अपने मोबाइल से ही अपने काम चलाते है। आप कुछ तरीको से अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है:-
- Mobile रिचार्ज कर के
- Photo edit कर के
- Dish TV रिचार्ज कर के
- Mobile से गैस Booking कर के
Content writing से पैसा कमाना
अगर आप का घर एक देहात में है तो आप किसी दूसरे blog के लिए Blog post लिख सकते है। हम अपने content स्किल को और भी बेहतर बनाने के लिए किसी भी तरह का कंटेंट लिख सकते है जैसे शुरू में हमें यह नहीं पता होता की हमें लिखना क्या है।
खेत से सम्बंधित सामान का बिज़नेस
जैसा की अगर आप देहात से है तो आप को खेतो का ज्ञान तो होगा ही की एक खेत में किस समय किन किन वस्तुओ की जरुरत होती है। जैसे की जैसे की किसी भी खेत में सबसे पहले बीज की जरुरत होती है और बीज बड़ा होने के बाद उसमे खाद की जरुरत होती है।
लेकिन समय अब दूसरा आ चूका है। जहाँ हम केवल खेत की बात ही नहीं कर रहे है बल्कि खेत के साथ साथ ऐसे वनस्पतिओ की बात कर रहे है जिनमे कई बीमारिया लग जाती है जो की उन वनपतियो के वृद्धि में बढ़ा उत्पन्न करती है। जी हाँ हम बात कर रहे है ऐसे कई वस्तुओ की जो आप अपने देहातो में भी बेच सकते है:-
- फसलों और छोटे छोटे पौधों के बीज
- विशेष मौसम में प्रयोग होने वाले खाद
- पौधों को बीमारी मुक्त करने वाली औषधि
तो यह रहा हमारा आज का पोस्ट जिनमे मैंने उन सभी business की बात कई है जो gav me chalne wala business में से एक है। आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो हमें comment में जरूर बताएं।