दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Facebook Marketplace क्या है और यह कैसे काम करता है? Facebook Marketplace की सहायता से हम किस तरह से अपने शॉप या फिर किसी और सामान को बेचने के साथ साथ खरीद भी सकते है ? फेसबुक Market place भी एक प्रकार से business को बढ़ाने का जरिया है जिसे हर कोई बिजनेसमैन इस्तेमाल कर अपने बिज़नेस को और अधिक शक्तिशाली बना सकता है। तो चलिए शुरू करते है।
Facebook marketplace क्या है what is Facebook MarketPlace?
Facebook Marketplace Facebook का ही एक ऐसा Online marketplace है जहाँ कोई भी Facebook यूजर अपने किसी भी सामान को खरीद या बेच सकते है। वो भी बेहद ही आसान steps में। Facebook Marketplace एक ऐसा market प्लेस है जहाँ आप बड़े ही आसानी से product के खरीदार को ढूंढ सकते है। यह किसी भी बिज़नेस के लिए एक sales के चैनल के रूप में काम करता है।
Facebook marketplace का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कर सकता है इसके लिए न ही कोई पैसा खर्च करने की जरुरत है और न ही किसी ख़ास इन्वेस्टमेंट की। इसके लिए आप का अपना एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिस पर आपकी ऑडियंस हो जो आप से आपके प्रोडक्ट के बारे में आपसे जानना चाहेगी।
Facebook Market Place से पैसे कैसे बना सकते है?
Facebook Marketplace का लाभ लेने के लिए आपको Facebook का यूजर होना अनिवार्य है। मतलब की कोई भी Facebook का यूजर इस Facebook Market Place का लाभ ले सकता है। Facebook पर Market Place बनाना बेहद ही आसान है। यह market प्लेस आप Facebook application पर भी बना सकते है या फिर किसी भी Browser पर अपने Facebook को लॉगिन कर के।
यह पर आपको बड़े ही आसानी से किसी भी catagory के सामान को लिस्ट कर सकते है जिसे अन्य facebook user अपने facebook के खाते में इस market place पर विभिन्न catagories के अंतर्गत देख सकते है। और वही से आप या फिर जिस किसी यूजर ने उस product को लिस्ट किया है उससे संपर्क कर सकते है। और इस प्रकार आपका प्रोडक्ट जो अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट किया हुआ है वह आपके target customer तक पहुंच जाता है।
Facebook Market Place पर होने product कैसे लिस्ट करें?
Facebook Market Place पर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है चाहे वो मोटरसाइकिल हो या फिर चाहे double bed या फिर Real estate का ही सामान कयूँ न हो। आप किसी भी सामान को खरीद या बेच सकते है। जिस किसी प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी होती है उस प्रोडक्ट के 3 से 4 images और detail के साथ आपको अपने पास तैयार कर लेना चाहिए। और seller की contact डिटेल भी आपको तैयार करना चाहिए। जिस पर buyer संपर्क करेंगे।
एक बेहतर रणनीति जिससे आप Facebook Market Place का उपयोग कर अधिक से अधिक बिज़नेस ला सकते है।
आपको Facebook Market Place का इस्तेमाल करने से पहले कई बातो का धयान रखना जरुरी है जिससे की आप अपने बिज़नेस में इस Facebook Market Place का इस्तेमाल कर अधिक अधिक सेल्स generate कर सके। इसके लिए आपको निम्न बातो का खास ध्यान रखना होगा जो की नीचे दिए गए है।
1. अपने product की clear image लगाए
अगर आपको ज्यादा से ज्यादा सेल चाहिए तो इस बात का ध्यान रखे की अपने प्रोडक्ट की इमेज साफ़ लगाएं ताकि ग्राहक को आपके प्रोडक्ट की इमेज ज्यादा समय तक आकर्षक कर सके जिससे ग्राहक के आपके प्रोडक्ट पर क्लिक करने के चान्सेस ज्यादा हो जिससे सेल्स अधिक से अधिक आए।
2. Product की detail सही से भरें
आपको अपने Product की detail पूरी और सही से भरें। गलत या किसी भी भ्रमित जानकारी का प्रयोग न करें इससे आपके ग्राहकों में आपके प्रोडक्ट के प्रति अविश्वास पैदा होता है जो की आपके बिज़नेस के लिए किस भी प्रकार से अच्छा साबित नहीं होता है।
उदाहरण के लिए कुछ business holder अपने product कीमत को 1/- रूपए दिखाते है जो की पूरी तरह से आपके ग्राहक के मस्तिष्क में आपके प्रोडक्ट के प्रति एक नकारात्मक छवि बनाने का काम करते है। आपको इस तरह के प्रैक्टिस के प्रयोग से बचना चाहिए।
3. Seller की सही जानकारी दे
यदि आपको अपने बिज़नेस को और बढ़ाना चाहते है तो आपको आपके ग्राहक के मस्तिष्क में अपने ब्रांड की छवि भी सुधारनी होगी। जिसके लिए आपको seller (मतलब की अपने Business) की सही जानकारी देनी होगी।
4. अपने प्रोडक्ट को लगातार update रखें।
अगर आप होने Business में इस Facebook Market Place से अधिक से अधिक sales चाहते है तो अपने अपने Business के product को अपडेट रखें। जिससे आपके के उन सभी प्रोडक्ट जो लिस्ट किये।
5. अपने ग्राहकों का विश्वास प्राप्त करें
आपके बिज़नेस में नियमित रूप से सेल्स आये इसके लिए यह जरुरी है की आपको आपके ग्राहकों का विश्वास प्राप्त हो। इसके लिए आपके इस लिस्टिंग प्लेटफार्म पर कोई भी ऐसी activity नहीं होनी चाहिए जिससे की आपके ग्राहकों का विश्वास आपके product या फिर बिज़नेस से उठे।