Chrome web store kya hai आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की chrome web store क्या है और यह किस तरह से आप इस chrome web store से फायदा उठा सकते है? chrome web store से आप अपने ब्राउज़र को और अधिक कुशल बना सकते है। आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की आप किस तरह से chrome web store का इस्तेमाल कर सकते है?
Chrome web store क्या है? Chrome web store kya hai
Chrome web store Google का ही एक Online store है जहाँ Google अपने Chrome Browser के लिए chrome extension उपलब्ध कराये जाते है जिसका उपयोग करके आप अपने chrome web browser को और अधिक प्रभावी बना सकते है इसके install करने के बाद आप अपने browser पर इस extension के icon पर मात्र एक क्लिक कर के अपने काम को संपन्न कर सकते है। हमने अपने पिछले पोस्ट मे
जिस तरह से आप अपने andriod phone में किसी ख़ास काम के लिए कोई app install करने के लिए Play store पर जाते हो ठीक उसी तरह से chrome ब्राउज़र को किसी खास काम या और भी आसान बनाने के लिए आप जिस software की जरुरत होती है उसे हम chrome extension कहते है। जो की हमे इस online store पर ही मिलता है। जिसे हम Chrome web Store कहते है।
WordPress पर free में Blog कैसे बनाये?
Chrome web store का लाभ
Chrome web store का लाभ केवल और केवल chrome web store पर ही मिल सकता है क्योंकि यह Google का प्रोडक्ट है और chrome Browser के लिए ही बनाया गया है। chrome web store पर chrome extension की कुछ विशेष केटेगरी है जहाँ हर किसी user के अनुसार कोई न कोई extension उपलब्ध होता है।
Chrome web store की category
Chrome web store Google एक Product है और इस Online Store पर हजारो की संख्या में extension मौजूद है जो की कई category में व्यवस्थित है जो की नीचे दिया गया है।
- Accessibility
- Blogging
- Developer
- Tools
- Fun
- News
- Weather
- Photos
- Productivity
- Search Tools
- Shopping
- Social
- Communication
- Sports
जाने कैसे install करें ?
Google Chrome Store से किसी भी extension को install करना बेहद ही आसान है। इसके लिए नीचे कुछ steps बताये जा रहे है जिसको follow कर आप बड़े ही आसानी से एक chrome webstore से किसी भी ऍक्सटेंशन को download कर सकते है।
- सबसे पहले आप chromewebstore की website पर visit करें।
- फिर अपने पसंदीदा किसी भी chrome extension search box में लिख कर ढूंढ ले।
- फिर chorme extension को जोड़ने के लिए Add to Chrome button पर click करें।
- फिर यह chrome extension डाउनलोड होने लगेगा और कुछ देर में ad हो जायेगा।
- और फिर आप अपने क्रोम extension एक icon कर इसे active कर सकते है।