How to buy tata sky connection online? जी हाँ आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की आप किस तरह से घर बैठे ही अपने led टीवी के लिए एक Tata Sky का online कनेक्शन ले सकते है। आज के इस व्यस्त समय में जहाँ किसी के पास समय नहीं है की वह किसी ख़ास काम के लिए किसी दूकान पर जा जा कर किसी सर्विस के बारे में पूछना संभव नहीं है। ऐसे में हर कोई चाहता है की हमारा काम आगर mobile के जरिये ऑनलाइन हो जाएं। तो चलिए हम बात करते है की आप किस तरह से घर बैठे ही अपने टीवी के लिए Tata Sky का ऑनलाइन कनेक्शन ले सकते है ?
जानिए की दुकानदार या रिटेलर कैसे एक ग्राहक को बेवकूफ बनाते है? पढ़िए पूरी कहानी।
Tata Play क्या है? (पुराना नाम tatasky)
Tatasky का नया नाम अब Tata Play है यह नाम 26 जनवरी 2022 से लागू हुआ। भारत में यह डीटीएच सेटेलाइट टेलिविज़न प्रदाता है। टाटा Play MPEG-2 डिजिटल संपीडन प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल करता है। यह इनसेट-4A द्वारा 83.0° ई पर प्रसारित करता है। जिसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई में है।
Tatasky का online कनेक्शन लें? How to buy tata sky connection online?
चलिए अब बात करते है की तरह से आप अपने LED टीवी के लिए घर बैठे है एक Tata Play का ऑनलाइन कनेक्शन ले सकते है? एक बात अपने में रख लीजिये की यहाँ यहाँ इस process में सभी काम ऑनलाइन होंगे। आप अपने कनेक्शन के लिए ऑनलाइन apply करेंगे और पेमेंट भी ऑनलाइन सकेंगे। Tata Play का ऑनलाइन कनेक्शन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आपको Tata Play का कनेक्शन लेने के लिए आपके पास एक वैध ईमेल आईडी होनी चाहिए और एक मोबाइल न.
आप तो प्रकार से ऑनलाइन कनेक्शन ले सकते है :-
- आप सीधे Tata Play की टीम को कॉल बैक करने का विकल्प भी दे सकते है Request देने के लिए आपको Tata Play की Team की ओर से कॉल मिलेगी जहाँ आपके कनेक्शन के लिए एक प्रतिनिधि आपसे बात करेगा की वह किस प्रकार से आपको कनेक्शन उपलब्ध कराएगा।
- दूसरा विकल्प यह है की आप Tata Play के ऑनलाइन कनेक्शन के लिए अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते है। apply करने के लिए के लिए कृपया नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले Google पर टाइप करें “Apply for new connection Tata Play” और सर्च बटन दबाएं। या यहाँ क्लिक करें। और खुले हुए फॉर्म में कृपया अपने डिटेल भरें जैसे की आपका नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , और घर का पता (PIN कोड) जहाँ tataplay की मशीन इनस्टॉल करना है।
- फिर चुने की आप को किस तरह के कंटेंट देखना चाहते है जाइए की क्रिकेट , मनोरंजन , स्वास्थ्य संबधित इत्यादि।
- फिर चुने की आप HD में देखना चाहते है या नहीं।
- फिर चुने की आप अपने मोबाइल पर OTT पर भी देखना चाहते है या नहीं ?
- फिर अपना पसंदीदा पैक चुने और Continue बटन पर क्लिक करें।
- फिर पेमेंट ऑप्शन चुने आप cash on delevery या फिर instant online payment विकल्प चुन कर भी पेमेंट कर सकते है जिसके बाद technician टीम आपके घर पर एक निर्धारित समय के अंदर आकर dish मशीन इनस्टॉल करेगी।
