Skip to content

Business kaise badhay in 2022 BUSINESS

Business kaise badhay

प्रिय दोस्तों आप सभी को नमस्कार। आज हम बिज़नेस के topic पर बात करेंगे की किसी Business को किस तरह से शुरू किया जाये? Business को शुरू करने से लेकर Business को एक Next level पर पहुंचाने तक के सफर की चर्चा करेंगे। हम चर्चा करेंगे की Business kaise badhay.

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में किसी Business को शुरू करने में आने वाली सभी दिक्कतों के साथ साथ यह भी चर्चा करेंगे की Business में अपने Product की अधिक से अधिक बिक्री कैसे लायें।

Business को समय रहते क्यों बढ़ाना जरुरी है?

मित्रो जैसा की आप सभी लोग जानते है की वक्त के साथ खुद इंसान ही बदल जाता है जब इंसान ही बदल जाता है तो सभी चीजे बदल जाएंगी क्योंकि इंसान से ही सब है। किस भी market का केंद्र बिंदु गाहक ही होता है जब ग्राहक ही बदल जायेगा तो संभव सी बात है की मार्केंटिंग भी बदल जाएगी। Business kaise badhay

जैसा की हम लोग यहाँ बात कर रहे है की business को कैसे बढ़ाये लेकिन यह बताते चले की business को बढ़ाना किसी ख़ास समय तक सिमित नहीं होता बल्कि यह समय समय की बात होती है। किसी भी business को केवल अपनी जरुरत के हिसाब से ही नहीं बल्कि प्रतिद्वन्दी को देखते हुए भी बढ़ाया जाता है।

क्या होगा यदि business को Online न बढ़ाया जाये?

आप सोच रहे होंगे की आखिर एक business जो की अच्छा ख़ासा चल रहा है और एक अच्छा लाभ भी दे रहा है। उसे भला क्यों बढ़ाने की बात कर रहे है। आखिर क्यों उस business में और पैसा खर्च करने की जरुरत है? Business kaise badhay

ध्यान रखें की आगे आप अपने बिज़नेस में कोई धन खर्च करते है तो यह कोई खर्च नहीं बल्कि यह एक investment है जो की आपके business में आने वाले वर्षो में लाभ देगा। और खर्च किया धन इन्वेस्टमेंट है की नहीं यह खर्च किये गए रकम पर निर्भर करता है अगर अपने छोटी रकम खर्च की है तो या वास्तव में एक खर्च ही है लेकिन वही अगर अपने कोई बड़ी रकम खर्च की है तो यह खर्च आपके बिज़नेस के लिए आने वाले समय में कुछ न कुछ अतिरिक्त लाभ देती रहेगी इसलिए ऐसा खर्च एक इन्वेस्टमेंट होगा।

अगर आप अपने business को समय रहते update नहीं करते तो इसकी अधिक संभावना है की आपके प्रतिस्पर्धी आपको आपके business में पीछे कर दें। इसलिए यह जरुरी है की समय रहते अपने business को नयी technology का इस्तेमाल कर अपने Business को update करें।

नीचे कुछ points बताये जा है जिसे आप जरूर पढ़े और अम्ल करें। अगर आप अपने business को नहीं बढ़ाते है तो इससे आपके business में क्या असर पड़ता है।

  • जैसा की आप जानते है की हर समय एक नया प्रतिस्पर्धी तैयार होता रहता है और ऐसे में अगर आप अपने business को आजकल के ग्राहकों के जरुरत के अनुसार update नहीं करते तो आपका प्रतिस्पर्धी आपके business को समाप्त कर आपके ग्राहकों को अपने business की तरफ मोड़ लेगा।
  • अगर आपने समय रहते अपने business में नई technology का प्रयोग नहीं किया जो की दूसरे business में किया जा रहा है तो जाहिर सी बात है की आपका प्रतिस्पर्धी इसी technology को अपना कर के ऐसे ग्राहक जो आपके business में आ सकते थे वही ग्राहक अब आपके प्रतिद्वंदी के पास चले जायेंगे।
  • अगर आपने अपने बिज़नेस को update नहीं किया तो आपके business में ग्राहक कम होते जायेंगे जिससे की आपके business में आने वाला Profit भी कम होता जायेगा जिससे कुछ समय बाद business के खर्चे भी नहीं निकल पाएंगे और एक दिन आपका business बंद होने की कगार पर आ जायेगा।

Business को बढ़ाने के online उपाय Business kaise badhay

अब हम बात करेंगे की किस तरह से आप अपने business को बढ़ा सकते है। हम बात करेंगे की वो कौन कौन से उपाय है जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने बिज़नेस को किसी दूसरे business से बेहतर बना सकते है। हम यहाँ अपने business को आधुनिक तरीके से मजबूत बनाने के बारे में भी बात करेंगे। Business kaise badhay

अपने business को Google My Business पर listing कर के

आज के इस दौर में जहाँ शायद ही कोई ऐसा काम होगा जहाँ कम्पटीशन न हो सब जगह काफी competition है जिसमे किसी का टिकना मुश्किल सा होता है और जब बात Business की हो तब तो इस competition का दायरा और भी बढ़ जाता है।

ऐसे में अगर आप एक नए business को setup किया है तब आपके सामने भी एक बेहद सख्त competition मिलेगा जिसके लिए आपको नयी technology की सहायता लेनी होगी। एक business के मामले में अगर technology की बात की जाये तो सबसे पहले Google My Business की बात उभर कर आती है।

जाने की Business में Online appearance बनाने में SEO का क्या Role होता है?

Google My Business एक Google का ही product है जो की free है और इसे हर किसी business को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें की यह Google My Business मात्र एक लिस्टिंग है जो की किसी भी local business के लिए बहुत ही फायेमंद होता है लेकिन यह बिज़नेस का Zero है क्योंकि इसके बाद भी ऐसे कई tools है जिससे हम अपने Business को एक next level तक पंहुचा सकते है।

अपने Business को local Business directory में submit कर के

Local Business Directory ऐसी websites है जहाँ किसी भी business की link building होती है यहाँ से business अपनी official websites को linkup करती है जिससे की उन्हें अधिक से अधिक ग्राहक से lead मिल सके। ध्यान रहे की local Business Directory में अपनी website को submit करते हुए ये तीन चीजे एक समान ही होने चाहिए अन्यथा इसका फायदा नहीं मिल पायेगा।

  • आपके Business का नाम
  • आपके Business का address
  • आपका Mobile No.

Google की free website का इस्तेमाल कर के

आप अपने Business के लिए अगर चाहे तो Google की free site का भी इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ आप अपने business के लिए एक फ्री site बना सकते है।

Social Media sites का इस्तेमाल कर के

यदि आप दुकानदार है और अपने product को अधिक नए ग्राहकों तक पहुँचाना चाहते है तो आप के लिए social ,media से बढ़कर और कोई दूसरा platform नहीं हो सकता है क्योंकि Social media ही एक ऐसा platform है हर रोज लाखो लोग online रहते है जहाँ से एक अच्छा conversion होता है। आप यहाँ फ्री में भी अपने product को वायरल कर सकते है। कुछ बेहतर Social media के उदाहरण नीचे है।

Paid Ads चलाकर

आप अपने business की किसी भी social Media site पर Paid Ads चलाकर भी अपने Product को कई ग्राहक तक पंहुचा सकते है। आप अपने किसी नए product का ad चलाकर भी अपने product को अपने competitor से पहले बेच सकते हो। कई दुकानदार ऐसा अपने मार्केटिंग के लिए भी करते है।

निष्कर्ष

निष्कर्ष के रूप मै यही कहना चाहूंगा की किसी ब्लॉकों बढ़ाने का एकमात्र तरीका उसी ब्लॉग पर लगातार पोस्ट publish करना होता है जिससे के google को यह signal जाये की blog का author अपने blog के प्रति गंभीर है।

Business को कैसे बढ़ाया जा सकता है?

अपने Business में नए अवसर की तलाश करें, अगर कोई कमी है तो पता लगाएं।
अपने Business को GMB पर Listing जरूर करवाएं।
अपने Business की Social Media Sites पर presence जरूर बनाएं।
अगर संभव हो तो Ads भी चलाये।

किसी business के listing में एक से address की जोड़ने से फायदा है ?

जी हाँ, अपने business के एक से अधिक लिस्टिंग में एक ही एड्रेस देने से SEO का फायदा मिलता है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *