Skip to content

Blogging meaning in Hindi

Blogging meaning in Hindi

प्रिय दोस्तों आप लोग कैसे है आशा है की अच्छे होंगे आज हम बात करेंगे की Blogging meaning in Hindi .

आज हम Blogging को बहुत नजदीक से समझेंगे की आखिर blogging क्या है बिलकुल अपनी भाषा में और यह blogging कैसे काम करती है तो चलिए जानते है की यह blogging क्या है हिंदी में और कैसे काम करती है किस तरह से लोग blogging कर के भी अच्छी खासी कमाई कर लेते है।

Blogging meaning in Hindi

आप blogging को इस ढंग से समझ सकते है की यह एक प्लेटफार्म है जहाँ लोग online अपनी समस्याओं के हल को ढूंढते है। आपने देखा होगा की लोग अक्सर अपने mobile या फिर कंप्यूटर पर कुछ न कुछ ढूंढते रहते है।

जो content ऐसे लोग अपने mobile में देखते है या फिर पढ़ते है वही content को लिखने वाले ही Blogger होते है या फिर blogger कहे जाते है और उनके इसी काम को Blogging कहा जाता है।

personal blog meaning in hindi

Personal blog meaning in hindi से मतलब यह है की एक ऐसा ब्लॉग जिसे की personal बातो का समावेश होता है उसे ही personal Blog कहते है।

जैसा की हम बात कर रहे है Blogging meaning in Hindi की तो blogging सभी भाषाओ में की जाती है।

Blogging एक education की तरह से काम करती है जैसे की एक teacher अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम करता है यह यह बात ध्यान रखने योग्य है की आमतौर पर जो शिक्षा स्कूलों में दी जाती है

वह Offline दी जाती है लेकिन यहाँ Blogging के इस field में जहाँ किसी भी प्रकार की शिक्षा Online दी जाती है वही इसका क्षेत्र भी बड़ा ही व्यापक होता है।

Blogging करने वाले का choice ही Blogging करने के topic का निर्धारित करता है। मान लेते है की Blogging करने वाला B.com field से है तो जाहिर सी बात है की अपने blog में वह Bank या फिर B.com syllabus से ही related points और concept ही बताएगा। वह किसी भी हालत में cooking से कुछ भी नहीं बताएगा।

Blogging meaning in Hindi का मतलब जानने के साथ साथ आप personal blog hindi meaning भी जान गए होंगे। Blogging meaning in Hindi की शुरआत भी Blogging meaning in Hindi से ही हुई। ध्यान दें की Blogging एक बड़े पैमाने की बात है यह किसी भी भाषा में हो सकती है।

संसार में जितनी भाषा बोली जाती है उन सभी भाषाओ में blogging भी की जाती है। Blogging के इस field को समझने के लिए हमे इन दोनों पक्षों को समझने का प्रयास करना होगा।

Blog से सम्बंधित कुछ शब्दावली

Blogger Blogger वही व्यक्ति होता है जो ब्लॉग लिखता है।

Blogging किसी blogger के blog लिखने को ही Blogging कही जाती है यह blogging दो प्रकार की होती है।

  • Event Blogging यह एक ऐसी blogging है जो किसी ख़ास दिन या विशेष समय के लिए की जाती है जैसे की IPL Games इत्यादि। समय बीतने के बाद इस post में views नहीं आते है।
  • Normal Blogging यह normal Blogging है जो की evergreen topic के लिए की जाती है। जिसमे सबसे पहले लिखे गए पोस्ट में भी views आते है।

WordPress यह एक CMS का प्रकार है जिसकी सहायता से से किसी भी प्रकार की website बड़े ही आसानी से बनाई जा सकती है और जिसे बड़े ही आसानी से कम से कम समय में customize किया जा सकता है। आजकल के blog तो wordpress पर ही बनाये जाते है।

Blogger.com यह Blogger.com भी Google का ही Product है जिस पर बड़े ही आसानी से बिलकुल फ्री में Blog बनाया जा सकता है। इस blog को बनाने के लिए किसी प्रकार का charge नहीं देना पड़ता है। आप इससे अपनी Blogging journey शुरू कर सकते है और बाद में जब आप अपने custom डोमेन dmain जोड़ना चाहें तो इसे बड़े ही आसानी से कर सकते है।

Webhosting जी हाँ जिसकी चर्चा हमें शुरुआत में की थी यह webhosting आपके blog या फिर website के content को store करने का काम करने के साथ साथ उसे आपके visitor के request पर उसी समय तुरंत उनके mobile पर display करती है।

अगर आपकी साइट Blogger.com पर है तो hosting का कोई खर्च नहीं है।

  • Visitor आपके Blog या फिर website पर आकर आपके blog post को पढ़ने वाले को ही visitor कहते है।
  • Views किसी भी पेज को जितनी बार देखा जाये वही संख्या ही Page views कही जाती है।

अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं

Blogging एक बहुत बड़ा व्यापक क्षेत्र है जहाँ इस field में कई तरह के क्षेत्र मे कई तरीके के topic है वास्तव में किसी भी विषय के बारे में सही से लिखना हर उसके लिए आसान नहीं होता जो उस field में नहीं है या उस field से सम्बंधित नहीं है। अब तो आप जान ही गए होंगे की Blogging meaning in Hindi

दोस्तों खुद का blog बनाने के लिए अगर आर्थिक नजरिये से देखा जाये तो आप दो प्रकार से Blog बना सकते है। एक तो free का blog और दूसरा की पैसे खर्च कर बनाया गया blog

Blogging meaning in Hindi
Blogging meaning in Hindi

Blog और website में क्या अंतर होता है?

Blog और website में काफी अंतर होता है हालांकि ब्लॉग और website को तैयार करने का फार्मूला एक ही होता है। लेकिन कुछ नजरिये से Blog और website अलग होता है जो की नीचे दिया गया है।

  • Blog पर विशेष प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है जबकि website पर कोई विशेष जानकारी होती है।
  • Blog पर जानकारी एक नियमित समय पर update होती रहती है लेकिन website पर ऐसा नहीं होता है।
  • Blog किसी एक या एक से अधिक व्यक्ति के द्वारा चलाया जाता है जबकि वक website किसी संस्था के द्वारा चलाई जाती है।
  • Blog में नियमित रूप से Blog post होती है लेकिन Website में service या फिर कोई product बेचा जाता है।
  • Blog में हम comment कर सकते है जबकि website में शायद ऐसा सिस्टम हो।

Blog के प्रकार Types of Blogs

मित्रो देखिये blogging एक बड़ा ही व्यापक क्षेत्र है यहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी रूचि के अनुसार कुछ अलग कर सकता है। जब बात आती है Blogs की तब आप अपने रूचि के अनुसार जिस किसी विषय में आप का जानकारी रखते हो उसी विषय में आप अपने blog को शुरू कर सकते है।

हम यहाँ कुछ ऐसी ही niche बताने जा रहे है जिसके क्षेत्र में आप भी एक blog बना कर एक अच्छा पैसा बना सकते है।

  • Education Blog आप किसी भी प्रकार का एक शिक्षा का Blog बना कर के भी अच्छा ख़ासा income generate कर सकते है
  • Cooking Blogs आप एक ऐसा भी blog बनाकर भी एक सफल Blogger बन सके हो।
  • Affiliate Blogs आप affiliate blogs से भी महीने के लाखो रूपए कमा सकते हो।
  • Health Blogs आप स्वास्थ्य पर आधारित blogs भी बना सकते हो।
  • Quotes related blogs भी बना कर के भी एक सफल blogs बना सकते हो।
  • Marketing Field आप marketing फील्ड based blogs भी बना सकते है।

आप ऊपर बताये गए niche में से किसी भी topic के micro niche में भी blog बना सकते है। जैसे की health पर बनाये गए blog के तहत अगर देखा जाये तो कई Micro Niche Blog बनाये जा सकते है जैसे :-

  • त्वचा समस्या आधारित Blogs
  • आंख समस्या आधारित Blogs
  • सिर समस्या आधारित Blogs
  • दांत समस्या आधारित Blogs
  • इसके अलावा भी कई Blogs है जिन पर कोई भी blogs बना सकते है।

तो अब हम बात करते है आप दोनों blog किस तरह से बना सकते है?

Blogger पर free Blog बनाने का तरीका

दोस्तों बता दें की हम Blogoer एक ऐसा Platform है जो बिलकुल फ्री है यह भी Google का ही एक product है जहाँ कोई भी आकर अपना फ्री Blog बना सकता है Blogger पर एक free blog बनाने के लिए कृपया नीचे दिए गए steps follow कर सकते है।

  • सबसे पहले Blogger.com पर जाएं इसके लिए दिए गए Link पर click करें।
  • फिर CREATE YOUR BLOG button पर click करें।
  • CREATE YOUR BLOG Button पर click करने के बाद gmail account की मदद से लॉगिन करें।
    • कृपया ध्यान दें की इस काम के लिए gmail account के अलावा कोई दूसरा email account काम नहीं करता है।
  • Login करने के बाद आपसे आपके blog का नाम, blog का web address और एक display होने वाला नाम पूछा जायेगा। जिसको भरने के बाद आपका blog ready हो जाएगा।
  • Blogger पर blog तैयार हो जाने के बाद आप उसे customize कर सकते है उसमे अपने पसंद की कोई भी theme install कर सकते है।
  • ऊपर बताये गए steps को follow कर बड़े ही आसानी से आप Blogger पर अपना एक free blog बना सकते है।

WordPress पर Blog बनाने का तरीका

दोस्तों कृपया ध्यान दें की हम wordpress पर पैसे खर्च कर के Blog बनाने की बात कर रहे है है क्योंकि Blogger की अपेक्षा जल्दी कारगर साबित होने वाला blog ही wordpress अपर बनने वाला blog है। इसके लिए हमें कुछ खर्च करें की जरुरत होती ही है।

आपको एक wordpress पर blog बनाने के लिए एक domain और webhosting की जरुरत पड़ती है। ध्यान दें की ये डोमेन और webhosting दोनों ही चीजे फ्री भी उपलब्ध होती है और पैसे में भी।

यहाँ समझने वाली बात यह है की फ्री का डोमेन तो बात समझ आती है लेकिन फ्री की webhosting देखा जाये तो यह सही कारगर साबित नहीं होती क्योंकि या कई तरीके से limited features की होती है। जैसे की कम storage का होना, server को down होना इत्यादि।

  • एक Domain और webhosting ख़रीदे और उसे आपस में कनेक्ट करें।
    • अगर संभव हो सके तो ये दोनों ही चीजे एक ही कंपनी से ख़रीदे। और connect करें
    • फिर wordpress install करें। और set किया हुआ user ID और Password से फिर से लॉगिन करें।
    • अपने blog के Admin panel में login होने के लिए कृपया url box में अपने blog का address डालें और फिर wp-admin लिखकर enter button press करें।
  • अपने admin panel में लॉगिन करें और internal काम करें
    • बिलकुल light weight की Mobile friendly theme को install करें।
    • अपने Blog के लिए सभी जरुरी Plugin install करें।
      • Rank Math SEO ताकि आपके ब्लॉग और Blog post का आसानी से SEO हो सके।
      • Easy Table of Contents ताकि आपके Blog post के अंदर आसानी से Heading बन सके।
      • Everest Forms आपके blog के contact us page पर contact form के लिए।
      • OneSignal Push Notifications आपके post publish करने पर notification के लिए।
      • LiteSpeed Cache आपके blog की speed को और भी बेहतर बनाए के लिए।
    • अपने Blog को Google Search Console में Submit करें ताकि आपकी blog post rank हो सके।
  • अब आपका Blog आपके पहले post के लिए तैयार है।
  • आप समय बीतने पर अपने blog पर Google adsense या कोई और Ad Network का इस्तेमाल कर इन्सोमेका जरिया बना सकते हो।

Blog बनाकर पैसा कैसे कमाए?

ब्लॉग बनाकर पैसा कामना भी आसान होने के साथ साथ बहुत मेहनत वाला काम भी है। आपको ये जानकार हैरानी होगी की आज के समय में कुछ ऐसी blogger भी है जो blogging से महीने के लाखो रूपए कमा रहे है। तो आईये जानते है की ब्लॉग से कैसे कमाते है।

साधारण blogging से पैसा kamayein

आप कोई भी एक साधारण सा blog बना कर उस पर traffic लाकर भी blogging से पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको कोई भी niche select कर अपना blog शुरू कर देना चाहिए।

Affiliate Blogging से पैसा कैसे कमाएं

Blogging के इस फील्ड में एक ऐसी भी Market है जहाँ Blogger affiliate Marketing से लाखो रूपए कमाते है। ये affiliate income महज 4 या फिर 6 महीने के मेहनत से नहीं होती। इसके लिए कड़ी मेहनत और सालो की मेहनत होती है। इसमें Blogger अपने blog में किसी ख़ास product के बारे में बताते और उसी post में उस product को buy करने का लिंक भी दे देते है।

Guest Post के माध्यम से

प्रिय दोस्तों हम आपको बताते चले की यह blogging जब देने लगती है तो इसके माध्यम से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं। उसमें से ही एक माध्यम है जिसका नाम है Guest Post जी हाँ इसके माध्यम से कोई दूसरा blogger आपको request भेजता है जिसमे वह blogger आपके blog में अपनी ओर से एक post लिखता है जिसमें वो अपने blog link देता है और यह पोस्ट आपके blog पर post होता है।

एक guest post के लिए आप एक निश्चित राशि शुल्क के रूप में ले सकते है। इस Guest Post से आपको दो फायदे होते है।

आपके visitors की संख्या बढ़ती है और आपको एक अच्छा amount मिल जाता है।

Digital Marketing से पैसा कैसे कमाएं

Blogging जिसे Digital marketing का grammar कहा जाता है या फिर यू कहा जाये की blogging, digital Marketing का ही दूसरा नाम है जो की बड़ा ही व्यापक है जिसे करने के लिए एक team बनाई होती है। digital Marketing के तहत Business के digital marketing होती है। इसमें business के sales पर काम किया जाता है।

Sponsored Post से पैसा कैसे कमाएं

किसी ब्लॉग अपर समय बीतने के साथ साथ अगर काम हो रहा हो तो उस पर traffic भी बढ़ जाता है। ऐसे में जब आपके ब्लॉग पर एक अच्छा traffic आने लगता है तो कई बड़े Business-holders आपसे संपर्क करते है और अपने कुछ ad या फिर banner को आपके blog पर post करने की request करते है। जिसके एवज में एक अच्छी Passive income होती है।

Refer & Earn से पैसा कैसे कमाएं

कुछ कम्पनिया कभी कभी अपने प्रचार और प्रसार के लिए Refer & earn का योजना चलाती है जिसमे जुड़ कर आपभी अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आपको केवल अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐसी किसी स्चेमेके बारे में बताना है विजिटर खुद से ही आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के आपसे जुड़ जायेंगे।

Blogging के क्षेत्र में कॅरिअर

आपके सभी के मन में Blogging के क्षेत्र में उपलब्ध करिअर के बारे में जानने का प्रश्न जरूर उठा होगा। हम आपको बता दें की यह जो blogging का फील्ड है यहाँ अपार संभावनाएं है। जैसा की हमने ऊपर बताया है की हम blog किसी भी niche पर शुरू कर के अच्छा ख़ासा इनकम कर सकते है।

Blogger के मतलब को विस्तार से जानने के लिए यह क्लिक करें

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये?

ब्लॉग एक प्रकार का किसी प्रकार की जानकारी शेयर करने का प्लेटफार्म है। इसको आप एक domain और webhosting खरीद कर बड़े ही आसानी से बना सकते है। आप इसे बिलकुल फ्री में Blogger.com पर भी बना सकते है।

ब्लॉगर को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Blogger वही व्यक्ति होता है जो हिंदी में ब्लॉग लिखता है। आप हिंदी में एक ब्लॉग बनाकर भी लाखो रूपए कमा सकते है।

गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?

आप गूगल के फ्री platform Blogger.com पर blogging कर के भी अच्छा ख़ासा ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी?

Google Adsense या दूसरे Ads Network के जरिये से
Sponsored Post के जरिये से
Service sell कर के
Event Blogging के जरिये से
Ebook बेच कर
Online Course बेच कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *