Skip to content

Bike Bazar क्या है और 2022 में यह कैसे काम करता है?

Bike Bazar

Bike Bazar क्या है? Bike Bazar एक प्रौद्योगिकी आधारित एक ऐसा प्लेटफार्म है जो की दोपहिया वाहनों के खरीदने और बेचने का काम करता है। यह खरीदने और बेचने के सभी नियमो को बड़े ही सावधानी से follow कर के किसी भी दोपहिया वाहन को बेचने का काम करती है।

जी हाँ आज हम अपने इस पोस्ट में bike bazar के बारे में बात करेंगे और यह भी जानेंगे की Bike Bazar कैसे काम करता है और किस तरह से bike Bazar ने पुरे भारत में अपनी एक सेवा को पहुंचने के लिए रणनीति बनाई है।

इन्हे भी पढ़े

WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं

Bike Bazar क्या है? (एक परिचय)

Bike Bazar एक ऐसा Digital Platform प्लेटफार्म है जहाँ कोई भी ऐसा व्यक्ति किसी भी पुरानी बाइक को बड़े ही आसानी से ख़रीद और बेच सकता है। इसके लिए bike Bazar ने अपने platform को इस तरह से तैयार किया है की कोई भी नया ग्राहक बड़े ही आसानी से अपने पुरानी Bike को बेच सकता है।

Bike Bazar किसी दोपहिया वाहन को केवल खरीदने और बेचने के काम तक ही सिमित नहीं है। बल्कि यह दोपहिया वाहनों के खरीदारों को उचित EMI मतलब की क़िस्त पर भी बाइक बेचने का काम करती है जो की किसी भी खरीदार के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है।

Bike Bazar एक marketing इकाई होने के साथ साथ इसमें कई विशेषज्ञों की teem भी कार्यरत है जो इसके आंतरिक कार्य प्रणाली को digital तरीके से निगरानी रखती है और इसे सफल बनाती है जिससे इसके ग्राहकों का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है।

Bike bazar bike को सस्ती emi के साथ साथ इसके प्रमाणित विक्रेता के साथ transaction करने का अप्रदान करती है। जिससे खरीदने के साथ साथ बेचने वाले को भी अनुभव अच्छा होता है।

Bike Bazar का registered office कहाँ है?

वैसे तो Bike Bazar अपना सारा काम online ही करता है लेकिन ग्राहकों को उसके साथ सहूलियत हो इसके लिए उसका रजिस्टर्ड ऑफिस भी है जहाँ कोई भी ग्राहक बड़े ही आसानी से रजिस्टर्ड ऑफिस तक पहुंच सकता है। जो की निम्नलिखित है।

3A, Modi Baug, Sham Shakuntlal Heights, Ganeshkhind Road,

Behind Deccan Wheels, Shivajinagar, Pune 411016

Bike Bazar कौन सी सेवाएं प्रदान करता है?

Bike Bazar किसी भी दू पहिया वाहन को खरीदने और बेचने के साथ और भी कई सेवाएं देता है जिससे इसके ग्राहकों को कही और जाने की कोई जरुरत नहीं होती है। Bike Bazar आपको second hand या फिर पुराने दू पहिया वाहनों को बेचने की प्रक्रिया एकदम आसान बनता है। इसकी सेवाएं निम्नलिखित है।

1. आपको verified seller (विक्रेताओं) को बेचने का विकल्प

Bike Bazar आपको अपने bike को बेचने के लिए प्रमाणित विक्रेता (verified seller) को बेचने का विकल्प देता है। जो की इस प्रक्रिया को और भी सुरक्षित बना देता है।

2. बेहद कम EMI का विकल्प

Bike Bazar अपने ग्राहकों को बेहद कम EMI पर सेवाएं प्रदान करता है। जिससे ग्राहकों के पास Bike Bazar को चुनने का कारण और मजबूत हो जाता है।

3. महत्वपूर्ण कागजातों का बेहद कम समय में स्थानांतरण

Bike Bazar अपने ग्राहकों के लिए बेहद कम समय में सभी महत्वपूर्ण कागजातों को transfer करने की सुविधा देता है।

Check Price Hero honda

Bike Bazar काम कैसे करता है?

जैसा की ऊपर बताया गया है की Bike Bazar एक ऐसा platform है जहाँ किसी भी दोपहिया वाहन को बेचने के साथ साथ खरीदने की भी उचित व्यवस्था है जिसमे Bike Bazar एक मध्यस्थ का काम करती है। यह किसी भी पूराने वाहन को खरीदने और बेचने के साथ और भी कई त्वरित सेवाएं देता है। जैसे की बीमा इत्यादि।

Bike Bazar के काम करने का तरीका बिलकुल simple है। किसी भी user को यहाँ से किसी भी service या सेवा को लेने के लिए पहले Registration करना होता है। जिसमे आपसे आपकी कुछ जानकारिया मांगी जाती है। जैसे की आप की ईमेल ID और mobile no. और आपका पता जिससे की बाद में जरुरत पड़ने पर इसे verify किया जा सके।

Bike बाजार के कुछ step है जिसको follow कर के आप अपने लिए किसी भी दू पहिया वाहनों को खेद अथवा बेच सकते है:-

  1. आपको अपने मोबाइल से इसके website या फिर application के जरिये अपने मनपसंद वहां का चुनाव करना होगा।
  2. फिर उसी वाहन को select कर नजदीकी store के जानकारी लेने के लिए अपनी detail जैसे की Mobile No., Email ID और अपना नाम डाल कर OK करना होगा।
  3. फिर प्राप्त नजदीकी स्टोर के पते पर पहुंच कर अपने पसंद किये हुए वाहन को चेक कर एक उचित EMI पर ख़रीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *