घर बैठे कौन सा बिजनेस करें जब बात Business की आती है तब हमारे दिमाग में केवल एक ही चीज आती है की Business किया जाये तो कौन सा business किया जाये की जिसमे लागत भी कम आये और लाभ भी अच्छा हो लेकिन जैसा की आप जानते है की business कोई भी हो, उसमे पैसा तो लगता ही है। कोई कहता है की खेती की जाए तो कोई कहता ऑटो drivery की जाये लेकिन आज हम बात करेंगे की आप घर बैठे कौन सा बिजनेस करें की आपको कोई असुविधा न हो और kam paise me business kaise karen।
कई लोग प्रायः आपस में ही पूछते रहते है की घर बैठे कौन सा बिजनेस करें तो आज हम इस पोस्ट में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें इस बात पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
दोस्तों आज हम बात करेंगे की आप धार बैठे बड़े ही आसानी से मित्र 50,000 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए में ही अपना business शुरू कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा आईडिया नहीं है तो आपका business fail भी हो सकता है इसी लिए हम लाएं यही आपके लिए कुछ बेहतर Business idea जो की आपके business को एक नयी दिशा मे ले जायेंगे।
इसे भी जरूर पढ़ें Paisa Online kaise kamayein
घर बैठे कौन सा बिजनेस करें Best small business ideas

कृपया इस post को बड़े ही ध्यान से पढ़े जिसमे हम आपके सामने कुछ (बिजनेस) business ideas रखेंगे। अगर आप बेरोजगार है या अपने जीवन में कुछ अपने लिए करना चाहते है तो आप अपने घर पर ही छोटे से investment के साथ अपना एक व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है।
1. किराने की दूकान grocery store kirana store
आज के समय में मध्यम वर्ग के लोग यही किराने की दूकान चलाकर भी महीने में लगभग 15 से 20 हजार रूपए महीना कमा लेते है। किराने की दूकान ही अधिक समान्य लोगो का एक business बन चूका है।
Google सर्च करने पर आपको किए ऐसे kirana list मिल जाएगी जिसमे से आप kirana items अपने हिसाब से चुन कर कर सकते है। आप online kirana store भी खोल सकते है।
प्रायः लोग अपने घर या मकान से मैं road की तरफ कोई छोटा सा कमरा बना लेते है जिसका इस्तेमाल वो एक किराने की दूकान खोलने के लिए करते है। अगर आप थोड़ा भी व्यवस्थित तरीके से shop चलाते है तो निश्चय ही आप के ग्राहकों की संख्या में कम समय में ही इजाफा हो जायेगा।
- किराने की दूकान को खोलने के लिए कुछ टिप्स
- आप अपने शॉप की Google My Business listing जरूर करवाए क्योंकि इससे आपको ग्राहक मिलने लगते है।
- आप सभी तरह के product रखने से बचे इससे आपके शॉप में अनावश्यक सामान की भीड़ लगती है।
2. टिफिन सेवा Tiffin Service
जैसा की आप जानते है की आजकल लोगो के पास अपने काम से इतनी फुर्सत नहीं होती की वो अपने लिए खान बनाये और साथ में ले जाएं। आज की इतनी व्यस्त भरी जिंदगी में किसी के पास इतना भी समय नहीं है की वह बाजार जाकर सब्जी खरीदे और घर लेकर उसे बनाये। ऐसे में टिफिन सेवा की जरुरत महसूस होती है।
जी हाँ अगर आप खाना बनाने की जानकारी रखते है और आप बेहतर खाना या भोजन कम से कम समय में तैयार कर लेते है तो आप अपने क्षेत्र में टिफिन सेवा की शुरआत कर सकते है। इससे आप महीने के 20,000/- रूपए से 35,000/- रूपए तक कमा सकते है। अगर आप अपने क्षेत्र में Tiffin Service देना चाहते है।
3. इंटरनेट कैफ़े का business
अगर आप के पास थोड़ा भी internet का ज्ञान है और आप के पास एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो आप अपने क्षेत्र में अपनी सेवा दे सकते है। कृपया ध्यान दे की यह Business कम लेकिन service ज्यादा है इसलिए इसमें एक विशेष ज्ञान , प्रशिक्षण की जरुरत होती है।
4. मोमोस का Business
जैसा की आपको पता है की आमतौर पर जब लोग कही घूमने जाते है तो यह जरुरी नहीं की अपने साथ सभी खाने की वस्तुए लेते जाये इसलिए ऐसे लोग अपने रास्ते में ही अपने भोजन और नाश्ते की तलाश करते है जिनमे से कई लोग प्रायः मोमोस खाने के शौक़ीन होते है। तो अगर आप मोमोस बनाने की विधि अच्छे से जानते है तो अपने किसी ख़ास इलाके में मोमोस बनाने का कारोबार की शुरुआत कर सकते है। इस कारोबार से आप महीने में लगभग 15,000/- से 25,000/- रूपए कमा सकते है।
5. होम ट्युशन Home Tuition
अगर आप अभी पढाई कर रह है और कुछ काम करके अपना और अपनी पढाई का खर्चा निकालना चाहते है तो होम ट्युशन आपके लिए एकदम सटीक बैठता है। अगर आपकी पकड़ कोई भी एक विषय पर अच्छी है तो आप मात्र प्रतिदिन 2 से 4 घंटे अपने घर पर ही पढ़ा का एक अच्छी आमदनी कर सकते हो।
6. पापड़ का कारोबार Business
घरेलू बिज़नेस में चमकने वाले business में एक और business है जो है पापड़ का बिज़नेस। पापड़ सुनकर शायद आपके मुहं में पानी आ गया होगा। जिसे लोग सुबह शान चाय के साथ खाना पसंद करते है।पापड़ का बिज़नेस भी लाखो का turnover करवाने वाला बिज़नेस है।
इस business मेंआपके पास पापड़ बनाने के बाद उसको धुप में सुखाने के लिए प्रयाप्त जगह होनी चाहिए और उसके बाद पैक करने के लिए जगह के साथ साथ पर्याप्त संख्या में लोग भी होने चाहिए। कोविड-19 के बाद भारत सरकार ने कई योजनाओ की घोषणा की है जिससे आप किसी भी घरेलु बिज़नेस के लिए लोन भी ले सकते है। इस पापड़ के business से आप महीने के लगभग 30,000/- से 40,000/- रूपए तक कमा सकते है।
7. आचार का कारोबार pickle Business
आचार का कारोबार सबसे माना जाने वाला कारोबार है जो की बारह महीनो चलने वाला business है और शायद ही कोई होगा जिसे आचार खाना अच्छा न लगे। ध्यान रखें की किसी भी तरह का बिज़नेस हो लेकिन अगर बात करें किसी भी प्रकार के खाने का business का तो आपके product के अच्छे होने पर Marketing खुदबखुद होती है।
आचार के business में व्यापार में लोग लाखो रूपए कमा लेते है क्योंकि यह एक गरीब की पसंद के साथ साथ एक अमीर की भी पसंद है। और ऐसे में जब किसी भी product की मांग अधिक होती है तो सीधा असर बिक्री की संख्या पर पड़ता है जिससे की business में फायदा ही फायदा होता है। इस पापड़ के बिज़नेस से आप की आमदनी लाखो में भी हो सकती है।
8. मसालों का कारोबार Spice Business
हमारे भारत के व्यंजन में मसालों का बहुत अधिक महत्व है। इसलिए जहाँ खाना स्वादिष्ट है वहाँ मसाला अवश्य है। भारत में विभिन्न प्रकार के मसालों की मांग है और वह भी कई तरह के। इसके पीछे का कारण यह है की मसाले की जरुरत रसोई के साथ साथ दवा में भी होती है यही कारण है की मसाले की डिमांड लगातार बढ़ रही है। मसालों की जरुरत दिनबदिन बढ़ती ही जा रही है। जो की
अब जाने की मसालों को किस तरह से बेचना है? आपको इस business में बाजार से थोक में मसालों को खरीद कर फिर उन्हें छोटा पैक बना कर उन्हें बेचना है जिससे या मसाला कम से कम आमदनी वाला व्यक्ति भी आसानी से खरीद सके। जिससे आपका बिज़नेस भी चलता जायेगा। आप हर एक पैकेट पर अपना लाभ भी जोड़कर उसे मार्किट में बेच दे।
9. Computer प्रशिक्षण देने का बिज़नेस
जैसा की आप जानते होंगे की कोविड -19 के बाद लोगो ने यह महसूस किया की हमारे जीवन में टेक्नोलॉजी की क्या अहमियत है किस तरह से सब के सब काम Online होते जा रहे है। Mobile के रिचार्ज से लेकर flight की टिकट तक के सभी काम online हो चुके है अगर बात किया जाये दूसरे के खाते में पैसा transfer की तो वो भी तुरंत एक click में है हो जाता है।
लेकिन आप ने अगर गौर से देखा होगा तो कई लोग या फिर ऐसे बच्चे भी है जो की इस ज्ञान से बहुत दूर है। तो अगर आपके पास कंप्यूटर की कोई skill है तो आप इसे दुसरो को सीखा सकते है। इस प्रकार भी आप अपनी एक फीस भी रख सकते हो। जो की आप के आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत भी बन सकता है।
10. चाय की पत्ती का कारोबार
अब हम बात करने जा रहे है चाय की पत्ती के business का। जी हाँ ये वही चाय की पत्ती जो की हम अपने घरो मे चाय बनाने में इस्तेमाल करते है जो की चाय में धुलने बाद ही चाय को चाय कहा जाता है। चाय की पत्ती का दाम जो की लगातार बढ़ रही है ऐसे मैं इस इंडस्ट्री में भी एक अच्छी आमदनी का स्त्रोत है।
आप को बता दें की है चाय की पत्ती को आपको बाजार से थोक के भाव खरीद कर उसे छोटे छोटे पैक बना कर उसमें अपना भी प्रॉफिट जोड़ कर उसे retail में बेच सकते है।
11. चाउमीन Chow mein का बिज़नेस
आजकल बाजार में chicken chow mein की डमांड लगातार बढ़ रही है। लोग फ़ास्ट फ़ूड बहुत जयादा पसंद करते है जिसके पीछे कारण है इसका स्वादिष्ट होना। क्योंकि भले ही यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन फिर भी इस फास्टफूड की डिमांड में कोई कमी नहीं है।
मार्किट में अपने देखा होगा की दिनबदिन कई फास्टफूड की stall बढ़ती जा रही है। जिससे की इस बात की जानकारी होती है की इसमें मुनाफा भी अच्छा ख़ासा है अगर आप भी इस बिज़नेस में हाथ लाना चाहते है तो आप भी घर पर ही चाउमीन तैयार कर चाउमीन stall पर सप्लाई करें का काम कर सकते हो।
अपने क्या सीखा?
हमने इस पोस्ट में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें इस बारे में विस्तार से चर्चा की है जिससे मझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट मे पाने जवाब मिल गया होगा। अगर इस पोस्ट में थोड़ी सी वैल्यू आपको मिली हो तो जरूर share करें और हमें अपनी प्रतिक्रिया हमें comment में जरूर बताएं।